21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया में ”काला पानी”

दुर्गंध से पानी पीना मुश्किल मोहनिया (सदर) : यदि आप नगर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं और जलमीनार से आपूर्ति किया जा रहा पानी पीते हैं, तो सावधान रहे. क्योंकि, आप शुद्ध पानी नहीं, बल्कि दूषित पानी पी रहे हैं. इससे आपके स्वास्थ्य पर घातक असर पड़ सकता है. आप पेट की कई बीमारियों का […]

दुर्गंध से पानी पीना मुश्किल
मोहनिया (सदर) : यदि आप नगर पंचायत क्षेत्र में रहते हैं और जलमीनार से आपूर्ति किया जा रहा पानी पीते हैं, तो सावधान रहे. क्योंकि, आप शुद्ध पानी नहीं, बल्कि दूषित पानी पी रहे हैं. इससे आपके स्वास्थ्य पर घातक असर पड़ सकता है. आप पेट की कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. जलमीनार से मिलने वाला पानी काला व दुर्गंध युक्त है, जिसे देख कनेक्शनधारियों के होश उड़ रहे हैं. बहुत लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि काला व दुर्गंधयुक्त पानी कहां से आ रहा है.
12 वार्डों में की जा रही आपूर्ति : नगर पंचायत के 12 वार्डों में सप्लाई का पानी लोगों के घरों में पहुंचता है. लेकिन, मोहनिया के सबसे बड़ी आबादी वाले वार्ड सात स्टूवरगंज में करीब साढ़े तीन माह से पानी की आपूर्ति बंद है. लेकिन, जिन वार्डों में पानी पहुंच भी रहा है, तो कुछ में दूषित. नल खोलते ही काला पानी गिरने लगता है. इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों के होश उड़ जाते हैं.
काफी देर बाद साफ पानी आता है. लेकिन, पानी में काले कण का आना बंद नहीं होता है. कुछ लोग इसी गंदे पानी को छान कर पीते हैं.
कई जगहों पर फट गये पाइप : जानकार लोग बताते हैं कि पानी सप्लाइ के पाइप नालियों से होकर गुजरे हैं, जो पुराने होने की वजह से कई जगहों पर फट गये हैं. इससे नालियों का गंदा पानी पाइप में चला जाता है. जलमीनार की सफाई भी नहीं होती है. इससे भी गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है.
करीब 19 हजार लोग पी रहे हैं दूषित पानी : नगर पंचायत के 12 वार्डों में रहने वाले करीब 19 हजार लोग इस दूषित पानी की चपेट में हैं. एमपी कॉलेज के पूरब से लेकर मोहनिया, रामगढ़ के पूरब तक फैली घनी आबादी वाला क्षेत्र इसकी चपेट में है. वहीं, नगर पंचायत के वार्ड आठ में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ जितेंद्र गुप्ता, डीएसपी मनोज राम, बीडीओ अरुण सिंह व सीओ विजय सिंह सहित कई पदाधिकारियों के आवास हैं. इस सभी पदाधिकारियों के घरों में भी यही पान जाता है. लेकिन, सप्लाइ का पानी कैसे आता है, शायद इसकी भनक तक इन्हें नहीं लगती. क्योंकि, इनके आवासों में वाटर फिल्टर व आरओ लगा हुआ है.
साढ़े तीन माह से स्टूवरगंज में बंद है सप्लाइ : गंदा व दुर्गंधयुक्त पानी की सप्लाइ की शिकायत होने पर विभाग द्वारा स्टूवरगंज में पानी सप्लाइ को बंद कर दिया गया था और नाली से होकर गुजर रहे लिक पाइप को बदलने की बाते कहीं गयी थीं. लेकिन तब से अब तक न पाइप बदले जा सके और न ही पानी की सप्लाइ शुरू हो सकी.
लीवर भी हो सकता है खराब : दूषित पानी पीने से होने वाली बीमारी के संबंध में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके दास ने बताया कि दूषित पानी पीने से पेट की बीमारी का सबसे अधिक खतरा रहता है. इससे उल्टी, दस्त व डायरिया के साथ लीवर भी खराब हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें