मोहनिया (नगर) : गया-मुगलसराय रेलखंड के भभुआ रोड स्टेशन के पास सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि अपने पोते की मौत की खबर सुन कर मृतक युवक की 60 वर्षीय दादी की भी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार, भभुआ रोड स्टेशन से सटे दक्षिण तरफ स्थित कर्महरी मुहल्ले के रहने वाले कामेश्वर राम का 16 वर्षीय पुत्र हीरा कुमार सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गया था.
शौच कर हटने के क्रम में अचानक मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया आनन-फानन में परिजन घायल युवक को एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना की अस्पताल पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. इसी दौरान युवक की दादी 60 वर्षीय शनिचरी देवी सूचना पर अस्पताल पहुंची तथा जैसे ही अपने पोते को मृत अवस्था में देख वेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी और दम तोड़ दिया.