11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर सहित छह निलंबित

अवैध वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर सहित छह निलंबितप्रभात इंपैक्टडीएसपी की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी ने की कार्रवाईपुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो फुटेज एसएसपी को कराया गया उपलब्धप्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-दो पर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने एक सब इंस्पेक्टर व एक […]

अवैध वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर सहित छह निलंबितप्रभात इंपैक्टडीएसपी की जांच रिपोर्ट पर एसएसपी ने की कार्रवाईपुलिसकर्मियों के द्वारा अवैध वसूली का वीडियो फुटेज एसएसपी को कराया गया उपलब्धप्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय)दुर्गावती थाना क्षेत्र में एनएच-दो पर पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में एसपी हरप्रीत कौर ने एक सब इंस्पेक्टर व एक हवलदार समेत छह पुलिसकर्मियों को मंगलवार की देर शाम निलंबित कर दिया. वहीं, चालक सैप जवान की बरखास्तगी के लिए वरीय अधिकारियों को अनुशंसा कर दी. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद मोहसीन, हवलदार किशोर कुमार, सिपाही माेहम्मद समीर, सिपाही हरेंद्र सिंह व सिपाही अनिल कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. वहीं सैप जवान रामगोपाल घोष को लाइन हाजिर करते हुए नौकरी से बरखास्त करने के लिए वरीय अधिकारियों से अनुशंसा की गयी है.मंगलवार को प्रभात खबर के अंक में ट्रक से वसूली का वीडियो क्लिप एसपी को मिला, शीर्षक से खबर छपने के बाद एसपी ने अवैध वसूली में संलिप्त सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी. सोमवार को कैमूर एसपी को पुलिसकर्मियों द्वारा एनएच-दो पर अवैध वसूली किये जाने का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराया गया था. जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी मुख्यालय दिलीप कुमार झा को एसपी ने दिया था एवं 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट की मांग की थी. डीएसपी की जांच रिपोर्ट मंगलवार की शाम प्राप्त होते ही दुर्गावती थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद मोहसीन, हवलदार किशोर कुमार, सिपाही माेहम्मद समीर, सिपाही हरेंद्र सिंह, सिपाही अनिल कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया एवं विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया. वहीं, अवैध वसूली के दौरान पुलिस गश्ती दल के वाहन को ड्राइव कर रहे सैप जवान रामगोपाल घोष को लाइन हाजिर कर नौकरी से बरखास्तगी के लिए वरीय अधिकारी को एसपी ने अपनी अनुशंसा कर दी है.एसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है और किसी भी कीमत पर अवैध वसूली के मामले को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसमें जिनकी भी संलिप्तता पायी जायेगी, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें