मोहनिया (कैमूर) : शहर के पीएनबी शाखा व एटीएम से बार-बार हो रहे पैसे की चोरी व छिनतई की घटना से ग्राहकों द्वारा बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहे हैं. विगत छह माह में घटनाओं पर गौर करें, तो बैंक के निकासी के बाद ग्राहकों से पैसा चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
खास बात यह है कि एक मामले में पुलिस को सफलता, तो जरूर मिली, मगर अन्य मामले में पुलिस के हाथ उचक्कों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाये हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था में चूक को लेकर स्थानीय पुलिस को भी लोग जिम्मेवार मान रहे हैं. ज्ञात हो कि पिछले सोमवार को दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवर्हियां गांव निवासी शिवाजी के एटीएम से किसी ने 20 हजार रुपये की निकासी कर ली थी.
वहीं अनुमंडल कार्यालय के बड़ा बाबू राम इकबाल सिंह की पत्नी कुसुम सिंह पिछले दिनों पीएनबी शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी कर रही थीं, तभी कैश काउंटर से पैसे लेने के दौरान दो अपराधियों ने उनसे पैसे झड़प ले उड़े. इस घटना के बाद पुलिस को अब तक इसमें कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
इसी तरह पिछले पांच माह पूर्व पीएनबी शाखा से 50 हजार रुपये निकाल कर उसरी गांव निवासी मन्नु राम अपने गांव जा रहे थे कि उसरी गांव के समीप दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उनसे पैसे छिन कर भाग गये.
घटना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में छापेमारी कर पच्चीस हजार रुपये की बरामदगी की थी. लगातार हो रही पैसे की छिनतई व एटीएम से पैसे निकलने की घटना से बैंक ग्राहकों को परेशानी में डाल दी है.