कुदरा/पुसौली (कैमूर) : खरहना पंचायत के गायघाट गांव में विद्यालय के एमडीएम का चावल बेचने को लेकर वहां की हेडमास्टर उमा देवी पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया और हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे. उक्त शिकायत पर गांव पहुंचे शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों ने चावल को जब्त कर लिया.
जानकारी के अनुसार, गायघाट गांव में स्थित उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह स्कूल के बगल में स्थित किराना की दुकान पर दो बोरा चावल बेचा है.
उसे लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय पर पहुंच कर जम कर हंगामा मचाया और डीएम को बुलाने व प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इसकी शिकायत जैसे ही जिले के वरीय अधिकारियों को मिली, वैसे ही एमडीएम प्रभारी एवं कुदरा के बीइओ सत्यनारायण शाहा को घटनास्थल पर भेजा गया.
मौके पर पहुंच वरीय अधिकारियों ने दो बोरा चावल को जब्त किया व जांच में आरोप को सही पाये जाने पर प्रधानाध्यापिका के ऊपर कार्रवाई करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. हालांकि ग्रामीणों द्वारा चावल बेचे जाने को लेकर हंगामा मचाये जाने के बीच प्रधानाध्यापिका वहां से निकल गयी थीं.