शौचालय बनवाने की होड़ में लगे नेता जीसरकार की घोषणा के बाद पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी जुटे शौचालय निर्माण मेंसरकार के नये फरमान के मुताबिक पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों के घर में होने चाहिए शौचालयप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव काे लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. सरकार के नये फरमान के मुताबिक पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों के घर में शौचालय होना जरूरी है. इस घोषणा के बाद इन दिनों शौचालय बनवाने की होड़ मच गयी है. जिले के हर गांव के दो-चार घरों में शौचालय निर्माण का काम चल रहा है. सरकार ने ग्राम पंचायत के नियमों में संशोधन कर यह अधिसूचना जारी की है कि पंचायत चुनाव के किसी पद पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के घर शौचालय होना आवश्यक है. अब पंचायत चुनाव करीब देख दावेदार इसे पूरा करने की कवायद में जुट गये हैं.पंचायत चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा कर चुके एक नेताजी ने बताया कि चुनाव बिल्कुल ग्राउंड स्तर का है. कई दावेदार ऐसे हैं, जिनके यहां आज तक शौचालय नहीं बना. शौचालय नहीं रहने का मामला पंचायत चुनाव लड़ने में अड़चन डाल सकता. सरकार ने चुनाव की तारीख घोषित कर दी है. ऐसे में एक कसक और भी है कि पूरी कवायद आरक्षण सूची जारी होने के बाद बेकार न हो जाये. पहले से आरक्षित पंचायत में मुखिया पद की दावेदारी ठोक रहे एक दावेदार ने बताया कि यदि उनका क्षेत्र सामान्य हो गया तो यहां से प्रत्याशियों की संख्या बढ़ जायेगी व उनकी तैयारियों को झटका लगेगा. हालांकि फिर भी इस बात का सकून जरूर रहेगा कि इसी बहाने घर में शौचालय बन गया. चाय दुकानों पर चर्चाओं का बाजार गरम मुख्य चौक-चौराहों सहित सुदूर ग्रामीण इलाकों के बाजारों में चाय-पान की दुकानों पर सुबह से शाम तक किस पंचायत में आरक्षण के अनुसार कौन सीट आरक्षित होगी और कौन अनारक्षित. इसकी अटकलों का सिलसिला इन दिनों जोरों पर है. ग्रामीण इलाकों में तो चुनाव को लेकर इतनी उत्सुकता है कि ताल ठोकने को बेचैन भावी प्रत्याशियों ने लोगों से संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है. कैमूर में पंचायत प्रतिनिधियों की सीटों पर एक नजर जिला परिषद®19 प्रखंड प्रमुख®11मुखिया®149 बीडीसी®190सरपंच®149 वार्ड सदस्य®1881 पंच®1881
BREAKING NEWS
शौचालय बनवाने की होड़ में लगे नेता जी
शौचालय बनवाने की होड़ में लगे नेता जीसरकार की घोषणा के बाद पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी जुटे शौचालय निर्माण मेंसरकार के नये फरमान के मुताबिक पंचायत चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों के घर में होने चाहिए शौचालयप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव काे लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. सरकार के नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement