18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जनवरी को पटना चलने का आह्वान

एक जनवरी को पटना चलने का आह्वान भभुआ(नगर). बिहार राज्य टीइटी एसटीइटी अभ्यर्थी संघ ने शनिवार को राजेंद्र सरोवर पर बैठक की. इसकी अध्यक्षता कुमार विश्वज्योति व देखरेख दीपक कुमार ने की. इसमें जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थे.बैठक मे जिला महामंत्री अमित चौबे ने कहा कि सरकार की अस्पष्ट नीति से आज […]

एक जनवरी को पटना चलने का आह्वान भभुआ(नगर). बिहार राज्य टीइटी एसटीइटी अभ्यर्थी संघ ने शनिवार को राजेंद्र सरोवर पर बैठक की. इसकी अध्यक्षता कुमार विश्वज्योति व देखरेख दीपक कुमार ने की. इसमें जिला संयोजक अरविंद कुमार सिंह भी मौजूद थे.बैठक मे जिला महामंत्री अमित चौबे ने कहा कि सरकार की अस्पष्ट नीति से आज भी अभ्यर्थी सिर्फ चक्कर काट रहे हैं. इससे बाध्य होकर 11 जनवरी को पटना चलने की अपील की गयी. जिला प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि संघ की मांगों पर राज्य सरकार अगर विचार नहीं करती है, तो जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन व आत्मदाह किया जायेगा. बैठक में जिलाध्यक्ष कुमार विश्वज्योति ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां शिक्षा को चौपट कर रही हैं. पूर्ववर्ती सरकार के भी शिक्षामंत्री और शिक्षा विभाग द्वारा टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का शत प्रतिशत नियोजन करने की कई बार घोषणा की गयी, लेकिन अब सभी अभ्यर्थी बेरोजगार बैठे हुए हैं. पिछले चार साल से हजारों अभ्यर्थियों का नियोजन इकाई में बार बार आवेदन लिया गया. इसके चक्कर में अभ्यर्थियों के हजारों रुपये बरबाद हो रहे हैं. संघ की प्रमुख मांगों में अविलंब संपूर्ण नियोजन की मांग, एक अभ्यर्थी एक आवेदन की प्रक्रिया, ट्रेड अंट्रेंड का बहाना छोड़ना होगा, जटिल नियोजन प्रक्रिया को सरल बनाया जाये, नियोजन इकाई को पंचायती राज से मुक्त कराया जाये और शेष बचे अभ्यर्थियों का पैनल बना कर नियोजन किया जाये. बैठक में जिला सचिव केदारनाथ, ललिता देवी, जय प्रकाश जायसवाल, उदय शंकर पटेल, पवन गुप्ता आदि मौजूद थे…………………………………..फोटो.6. बैठक करते शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें