शिक्षकों ने कहा, आधा अधूरा वेतनमान मंजूर नहीं शिक्षक संघ की जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना भभुआ (सदर) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को समाहरणालय गेट पर धरना दिया. विभिन्न मांगों के समर्थन को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगा कर आलोचना की. धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार व देखरेख प्रखंड अध्यक्ष सीमा कुमारी ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने आधा अधूरा वेतनमान लागू कर शिक्षकों को दिग्भ्रमित किया है. ऐसे में शिक्षकों के सामने कई समस्याएं खड़ीं हैं. शिक्षकों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार जारी है. शिक्षकों को हर माह नियमित रूप से भुगतान नहीं किया जा रहा. सरकार द्वारा नये वेतनमान का लाभ कई शिक्षकों को नहीं मिल रहा. शिक्षकों ने मांग है कि 9300 से 34800 वेतनमान लागू हो. हमारी मांगों पर सरकार अगर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है, तो यह आंदोलन जारी रहेगा. धरने के माध्यम से बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के द्वारा निर्देशित बातों को भी जिला संघ के लोगों ने अपने संबोधन के दौरान अमल करने की बात कही. धरने के दौरान धर्मचंद सिंह, विनय कुमार, राजेश कुमार, माला देवी, आशा गुप्ता, रवींद्र कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.फोटो:-5. धरने पर बैठे शिक्षक
BREAKING NEWS
शक्षिकों ने कहा, आधा अधूरा वेतनमान मंजूर नहीं
शिक्षकों ने कहा, आधा अधूरा वेतनमान मंजूर नहीं शिक्षक संघ की जिला इकाई ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना भभुआ (सदर) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को समाहरणालय गेट पर धरना दिया. विभिन्न मांगों के समर्थन को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगा कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement