रामगढ़ (कैमूर) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मसाढ़ी का विवाद थमने के बजाय उलझता जा रहा है. वित्त वर्ष 2011-12 कि छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि अभी तक छात्र-छात्राओं के बीच वितरण नहीं किये जाने से विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष मीना देवी प्रधानाध्यापक के मनमाने रवैये के खिलाफ संघर्ष का मोरचा खोल दिया है.
वहीं, अध्यक्ष के नेतृत्व में अभिभावक सहित छात्र-छात्राओं ने डीएम के जनता दरबार में पहुंच कर तथ्यों की शिकायत करने का निर्णय किया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक के मनमाने एवं अड़ियल रवैये से हो रही छात्रों की ज्यादती से खिन्न होकर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है.
इसको लेकर यह मामला अब तूल पकड़ लिया है. छात्रवृत्ति एवं पोशाक की राशि का वितरण नहीं होने से विद्यालय का पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अभिभावकों में घोर तनाव व्याप्त है. योजनाओं से वंचित छात्र-छात्राओं ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अनुकूल शत प्रतिशत ठहराव पर भी साया मंडराने लगा है.
गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष योजनाओं की राशि को लेकर विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा विगत कई दिनों से हंगामा किया जा रहा है. वहीं शिक्षा समिति की अध्यक्ष मीना देवी ने बताया कि पैसा निकाल कर प्रधानाध्यापक धीरेंद्र राम द्वारा राशि वितरण नहीं किया जा रहा है.
इनके द्वारा पिछले कई माह से विद्यालय का मध्याह्न् भोजन बंद कर दिया गया है. उन्होंने योजनाओं की राशि का गोलमाल का संदेह जताते हुए यह भी कहा कि प्रधानाध्यापक पिछले कई दिनों से विद्यालय पर आना ही बंद कर दिये हैं.