18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंडेश्वरी धाम की प्रतिमा के आभूषणों की चोरी बनी रहस्य

मुंडेश्वरी धाम की प्रतिमा के आभूषणों की चोरी बनी रहस्य सालभर के बाद भी नहीं हुआ उद‍्भेदन भगवानपुर (कैमूर). पिछले साल अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में माता की प्रतिमा से सोने के आंख, सोने की बिंदी तथा चांदी की छतरी की चोरी हो जाना आज भी रहस्य बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पांच […]

मुंडेश्वरी धाम की प्रतिमा के आभूषणों की चोरी बनी रहस्य सालभर के बाद भी नहीं हुआ उद‍्भेदन भगवानपुर (कैमूर). पिछले साल अति प्राचीन मां मुंडेश्वरी धाम में माता की प्रतिमा से सोने के आंख, सोने की बिंदी तथा चांदी की छतरी की चोरी हो जाना आज भी रहस्य बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, पांच फरवरी 2015 को चोरों ने मंदिर के दरवाजे के नीचले हिस्से को फैला कर प्रतिमा की सोने की बिंदी, आंख तथा चांदी के मुकुट की चोरी कर ली गयी थी. चोरों का पता लगाने तथा चोरी गये सम्मान को बरामद करने के लिए पुलिस हाड़तोड़ मेहनत की. लेकिन, अब तब चोरी रहस्य ही बनी है. पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाने के लिए पूरे पहाड़ी को छान मारा था. खोजी कुत्ते से खोजबीन की गयी थी. इसके अलावा मंदिर के कई कर्मचारियों तथा पुजारियों से भी पूछताछ की गयी थी. लेकिन, तब भी यह मामला सुलझ नहीं पाया था. प्रशासन हमेशा यहीं कहते रही कि मामला तुरंत सुलझा लिया जायेगा तथा चोरों का पता लगा लिया जायेगा. लेकिन, साल भर हो जाने के बाद भी अभी न तो चोर पकड़े गये और न ही चोरी हुए सामान बरामद हुए. इस तरह चोरी का उद्भेदन नहीं हो पाने से स्थानीय लोगों में रोष है. इस संबंध में एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें