जगदीशपुर : नव वर्ष के पूर्व संध्या पर गुरुवार को आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 पर कौरा उच्च विद्यालय के समीप लूटी गयी मोटरसाइकिल को भोजपुर पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है. गुरुवार की संध्या पहर अपराधियों ने दुल्हिनगंज गांव निवासी व्यवसायी विनोद कुमार सिंह से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, रुपये सहित अन्य सामग्री लूट लिया था.
सूचना मिलने के बाद जिले के पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र का नाकेबंदी कर दी, जिससे अपराधियों को मजबूर होकर गजराजगंज थाना क्षेत्र के कारीसाथ स्टेशन के समीप खेत में लूटी गयी वाहन छोड़ कर भागना पड़ा. लूट के घटना के कुछ समय बाद संदेह के आधार पर ग्रामीणों के कहने पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था.
थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन ने बताया कि पूछताछ के दौरान निर्दोश पाये जाने पर उस व्यक्ति को छोड़ दिया गया. वैसे थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट कांड के घटना का उद्भेदन हो चुका है और शीघ्र ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.