भभुआ (ग्रामीण) : बुधवार को नगर पर्षद की बैठक बुधवार को हुई, जिसमें कर्तव्यहीनता के आरोप में संविदा पर बहाल नगर परिषद के चालक कमला को बरखास्त कर दिया गया. साथ ही अप्रैल से अक्तूबर 2013 तक का आय-व्यय पारित किया गया.
शहर के निवासियों के लिये म्यूटेशन कैंप लगा कर दाखिल-खारिज किया जायेगा. बेघर शहरी गरीबों के आवास का डीपीआर तैयार कर नगर विभाग को भेजा जायेगा.
कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने को लेकर उच्चधिकारियों को पत्र लिखने का लिया गया निर्णय.अध्यक्षता नगर पर्षद के सभापति अमर देव सिंह ने की. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, इसराफिल अंसारी, मधु देवी,वीणा श्रीवास्तव , इलमवासी देवी मौजूद थे.