19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार चैनपुर (कैमूर). हाटा से एक मारपीट के आरोपति को पुलिस ने बुधवार को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया . आरोपित हाटा का नीरज केसरी बताया जाता है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की आरोपी की तलाश कई दिनों से की जा रही थी जो की फरार बताया जा रहा था.भ्रष्टाचार […]

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार चैनपुर (कैमूर). हाटा से एक मारपीट के आरोपति को पुलिस ने बुधवार को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया . आरोपित हाटा का नीरज केसरी बताया जाता है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की आरोपी की तलाश कई दिनों से की जा रही थी जो की फरार बताया जा रहा था.भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति ने निकाली रैली चांद (कैमूर).भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति चांद के द्वारा स्कूल के बच्चो के सहयोग से चांद बाजार नहर होते हुए रैली निकाला गयी. बच्चों ने भ्रष्टाचार मिटाना है, स्वच्छ बिहार बनाना है श्लोगन बोलते हुए क्षेत्र का भ्रमण किया. समिति के सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि लोगो को जागरूक होना होगा, तभी समाज का विकास संभव है. इस मौके पर नंद किशोर भारती, अशोक तिवारी, पूजा कुमारी साहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.लोक शिक्षा समिति की हुई बैठक चैनपुर(कैमूर). प्रखंड लोक शिक्षा समिति में बुधवार को टोला सेवक व तालिमी मरकजों की बैठक सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समन्वयक बिरजू प्रसाद ने किया. बैठक मे विस्तार से एक वर्ष की समीक्षा की गयी और कई सरकारी योजनओं तथा कार्यक्रम पर चर्चा हुई. समय से मासिक कार्य प्रतिवेदन प्रत्येक महीने के 4 तारिक को जमा करने का निर्णय किया गया. इस मौके पर केआरपी गीता कुमारी, मीरा देवी, विकास पंडित, श्रीनाथ बिंद, सुनील सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद थे. जमीन हड़पने के मामले में एक गिरफ्ताररामगढ़(कैमूर). पुलिस ने जमीन हड़पने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह कारवाई एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर की गयी है. सब इंस्पेक्टर राजगृही प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया है. सब इंस्पेक्टर ने बताया की गिरफ्तार आरोपित ओडियाडी गांव का रहनेवाला दिनेश्वर गिरि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें