चोरी के 13 टीन तेल के साथ एक गिरफ्तार जीटी रोड पर लगने वाले ट्रकों से करते थे चोरी ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पुलिस को सौंपाप्रतिनिधि, दुर्गावती/मोहनिया जीटी रोड पर मालवाहक ट्रकों से तेल व अन्य सामान की चोरी कर बेचने वाले गिरोह के सदस्य को 13 टीन चोरी के तेल के साथ पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार किया है.मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि शनिवार की शाम डिडि़खिली के ग्रामीणों ने सूचना दिया कि हमलोगों ने एक युवक को पकड़ा है जो जीटी रोड से गुजरने वाले ट्रकों से तेल सहित अन्य सामानों की चोरी करता है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ ने पकड़े गये डिडि़खिली के आरोपी राजेश कुशवाहा से जब पूछ ताछ शुरू की तो उसके निशानदेही पर 11 टीन सरसो तेल एवं दो टीन रिफाइन पकड़ा गया है. उक्त युवक के निशानदेही पर एक दुकान में छापेमारी की गयी जहां से तीन टीन चोरी का सरसो तेल बरामद किया गया. वहीं उस दुकानदार के निशानदेही पर जब छापेमारी की गयी तो जमीन में गाड़ा गया दस टीन तेल बरामद किया गया. पुलिसिया पूछ ताछ में राजेश ने बताया है कि उसके गिरोह में चार सदस्य हैं जो जीटी रोड से गुजरने वाली माल वाहक ट्रक जब डिडि़खिली के आस पास रूकती है तो उसके ड्राइवर को नशा दे या डरा धमका कर ट्रक में लदे माल को उतार लेते हैं और उसे बाजार में बेचते हैं. गिरोह में एक सदस्य पेशे से कंपाउंडर भी है. जो ट्रक ड्राइवर को नशा देने का काम करता है. साथ ही उक्त गिरोह ट्रक से उतने ही माल की चोरी करता था जिससे ट्रक वाला थाने में जाकर इसकी प्राथमिकी दर्ज न कराये. एसडीपीओ मनोज राम ने बताया कि उक्त मामले की प्राथमिकी मोहनिया थाने में दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिये छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
चोरी के 13 टीन तेल के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के 13 टीन तेल के साथ एक गिरफ्तार जीटी रोड पर लगने वाले ट्रकों से करते थे चोरी ग्रामीणों ने चोर को पकड़ पुलिस को सौंपाप्रतिनिधि, दुर्गावती/मोहनिया जीटी रोड पर मालवाहक ट्रकों से तेल व अन्य सामान की चोरी कर बेचने वाले गिरोह के सदस्य को 13 टीन चोरी के तेल के साथ पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement