सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक की मौतचैनपुर (कैमूर). थाना क्षेत्र के चैनपुर-भभुआ सड़क पर शनिवार को मोटरसाइकिल सवार रिटायर्ड सैनिक बिउर के लक्ष्मण रावत (55) को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वे घायल हो गये. पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मण रावत सेना से रिटायर्ड बताया जाता है. सेना से सेवानिवृत होने के बाद भभुआ स्थित बीएसएनएल ऑफिस में गार्ड का काम करता था. वह रोजाना घर से ही आता-जाता था. हमेशा की तरह शुक्रवार को भी वो अपनी ड्यूटी पर गया था. वहां से लौटने के दौरान शनिवार की सुबह लक्ष्मण चैनपुर के पास ममता राईस मिल के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. इससे वे घायल हो गये. परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी करायी है.
सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक की मौत
सड़क हादसे में रिटायर्ड सैनिक की मौतचैनपुर (कैमूर). थाना क्षेत्र के चैनपुर-भभुआ सड़क पर शनिवार को मोटरसाइकिल सवार रिटायर्ड सैनिक बिउर के लक्ष्मण रावत (55) को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इससे वे घायल हो गये. पुलिस ने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मण रावत सेना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement