चाबी बनाने के नाम पर 70 हजार व गहने ले उड़े ठग शहर के वार्ड नंबर पांच प्रोफेसर कॉलोनी की घटनामहिला को झांसा दे कर की ठगीप्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अलमीरा की चाबी बनाने के नाम पर शहर के वार्ड नंबर पांच प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गोविंदी कुंवर के घर से ठगों ने 70 हजार रुपये नकद व सोने के आभूषण उड़ा लिये. पीडि़ता द्वारा इसकी शिकायत भभुआ थाने में की गयी है. जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को दो लोग चाबी बनानेवाले मिस्त्री बन कर वार्ड नंबर पांच प्रोफेसर कॉलोनी में घूम रहे थे. इसी क्रम में उक्त मुहल्ले की गोविंदी कुंवर ने जब चाबी बनाने वालों की आवाज सुनी तो अपने घर के खराब अलमारी का लॉकर बनवाने के लिए उक्त दोनों मिस्त्री को बुलाया. उक्त दोनों व्यक्ति ने अलमारी का लॉकर बनाने के लिए किसी दूसरे अलमारी की चाबी मांगी. महिला गोविंदी कुंवर ने दूसरे अलमारी की चाबी उक्त दोनों व्यक्ति को दी. चाबी बनाने के क्रम में दोनों ने दूसरे अलमारी की चाबी को भी टेढ़ा कर दिया. इसके कारण जो अलमारी ठीक थी, वह भी उस चाबी से नहीं खुलने लगी. गोविंदी कुंवर ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि उसको भी बना देते हैं. उसको बनाने के नाम पर ठग दूसरे अलमारी के पास गये और उसे ठीक करने में जुट गये. इसी बीच दोनों ने उनसे चाय पिलाने की मांग की. महिला चाय बनाने चली गयी. इसी बीच ठगों ने अलमारी से 70 हजार रुपये, छह सोने की अंगूठी व दो मंगलसूत्र निकाल कर छिपा लिये. जब तक गोविंदी कुंवर चाय लेकर लौटती तब तक उन्होंने कहा कि इसका चाबी लॉकर में ही टूट गया है. इसे ठीक करने व टूटी हुई चाबी को निकालने के लिए बाहर से औजार लेकर आते हैं. लेकिन, दो दिन बीत जाने के बाद भी उक्त मिस्त्री वापस नहीं आये. शुक्रवार को महिला को शक हुआ और दूसरे चाबी बनानेवाले मिस्त्री से अलमारी खुलवाया, तो पाया कि अलमारी में रखे 70 हजार रुपये नकद व सोने के आभूषण गायब थे. उक्त महिला द्वारा इसकी शिकायत भभुआ थाने में की गयी है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि इस तरह के ठगों से लोग सावधान रहे, यदि इस तरह के ठग नजर आते हैं, तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे.
चाबी बनाने के नाम पर 70 हजार व गहने ले उड़े ठग
चाबी बनाने के नाम पर 70 हजार व गहने ले उड़े ठग शहर के वार्ड नंबर पांच प्रोफेसर कॉलोनी की घटनामहिला को झांसा दे कर की ठगीप्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) अलमीरा की चाबी बनाने के नाम पर शहर के वार्ड नंबर पांच प्रोफेसर कॉलोनी स्थित गोविंदी कुंवर के घर से ठगों ने 70 हजार रुपये नकद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement