हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 91वें जन्मदिन पर लोगों ने की उनके दीर्घायु की कामना भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट मिठाइयां बांटीप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) टूटे हुए सपनों की सुने कौन, सिसकी अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूगां. काल के कपाल पर लिखना मिटाता हूं. गीत नया गाता हूं. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की यह वह प्रिय कविता है, जो जीवन में आगे बढ़ने, कभी हार नहीं मानने व लड़ने के लिए प्रेरित करती है. इसने राजनीतिज्ञों से लेकर आम आदमी को राह दिखायी. भारतीय राजनीति के एक स्तंभ के रूप में प्रख्यात पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जन्मदिन जिले में काफी धूमधाम से मनाया गया. साथ ही पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म शताब्दी भी मनायी गयी. भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को रविदास आश्रम में अटल बिहारी वाजपेयी के 91वें जनमदिन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने की. इस मौके पर केक काट कर उनके दीर्घायु की कामना की गयी. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी ने भाजपा को देश में नयी उंचाई दी. 1980 में सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में मनोनित किये गये. वे अपने विचारों, कर्मों व राजनीतिक व्याख्यानों से आज भी निर्विवाद नेता के रूप में जनमानस में व्याप्त हैं. पोखरण परमाणु परीक्षण व कारगिल विजय ने उनके कार्यों पर चार चांद लगाया. कार्यक्रम का संचालन संतोष ने किया. उक्त अवसर पर मोहनिया विधायक निरंजन राम, जिले के वरिष्ठ नेता व पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे. इस मौके पर काशीनाथ सिंह, दारा सिंह, दिनेश गुप्ता, बासुदेव पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, गुप्तानाथ सिंह, देवलाल पासवान आदि मौजूद रहे. इधर, पूर्व विधायक चंद्रमौली मिश्र के आवास पर भी अटल बिहारी वाजपेयी का 91वां जनमदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसकी अध्यक्षता भभुआ ग्रामीण के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश मिश्रा व नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने की. इस मौके पर पूर्व विधायक ने केक काट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य वासुदेव पांडेय, मनोज पटेल, मंगल उपाध्याय, प्रेमनाथ जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे. 9. अटलजी का जनमदिन मनाने भाजपा कार्यकर्ता
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगां
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूगां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 91वें जन्मदिन पर लोगों ने की उनके दीर्घायु की कामना भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट मिठाइयां बांटीप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) टूटे हुए सपनों की सुने कौन, सिसकी अंतर को चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूगां. काल के कपाल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement