21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के पोल लगे, पर तार गायब

बिजली के पोल लगे, पर तार गायब भभुआ(कोर्ट). जयप्रकाश चौक से सीवों जानेवाले नहर के बगल वाली सड़क पर बिजली विभाग द्वारा नये पोल को लगाये चार पांच माह बीत गये, लेकिन अब तक उस पर तार नहीं खींचा गया. पुराने खंभे व उस पर खींचे गये तार ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं. गौरतलब […]

बिजली के पोल लगे, पर तार गायब भभुआ(कोर्ट). जयप्रकाश चौक से सीवों जानेवाले नहर के बगल वाली सड़क पर बिजली विभाग द्वारा नये पोल को लगाये चार पांच माह बीत गये, लेकिन अब तक उस पर तार नहीं खींचा गया. पुराने खंभे व उस पर खींचे गये तार ज्यों के त्यों पड़े हुए हैं. गौरतलब है कि पुराने खंभे सड़क के बगल में बेतरतीब ढंग से लगे हुए हैं और उस पर खींचे गये पुराने तार कभी भी टूट कर गिर सकते हैं. उक्त सड़क से काफी लोगों का आना-जाना है. यह इलाका काफी व्यस्त है. लोगों का कहना है कि इसे लेकर प्रशासन को कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया. धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों में रोषभगवानपुर(कैमूर). धान का सरकारी खरीदारी नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. क्षेत्र के रामगढ़ गांव के रामकवल पांडेय, तेंदुआ गांव के मनी सिंह व राधाखाड़ के पप्पू सिंह ने बताया कि सूखा पड़ जाने के कारण धान की फसल तैयार करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण धान की खरीदारी नहीं हो सकी है. किसान अपने धान बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं. किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से धान की खरीदा नहीं हो रही है. किसानों के प्रति प्रशासन का अगर उदासीन रवैया रहा, तो किसान अनशन करने पर मजबूर हो जायेंगे. किसान यह भी मन बना रहे हैं कि एक निश्चित तारीख तय करके प्रखंड मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर धान को जला कर प्रशासन के विरोध में अपना गुस्सा प्रकट करेंगे. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी दीनानाथ चेरों ने कहा कि अभी तक किसी भी पैक्स को कैश क्रेडिट लोन नहीं मिला था. इस कारण धान की खरीद नहीं हो पा रही थी. लेकिन, एक दो दिन के अंदर यह लोन पैक्स अध्यक्षों को दिया जायेगा, तो धान की खरीदारी प्रारंभ हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें