23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव को शराबमुक्त बनाने पर स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का इनाम

गांव को शराबमुक्त बनाने पर स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का इनाम – ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर – शराब पर प्रतिबंध के पहले सरकार ने शुरू की तैयारी भभुआ(कार्यालय). 01 अप्रैल से प्रदेश में शराब बंदी लागू होने के बाद अवैध शराब का कारोबार न फले फूले और […]

गांव को शराबमुक्त बनाने पर स्वयं सहायता समूह को मिलेगा एक लाख का इनाम – ग्रामीण विकास विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर – शराब पर प्रतिबंध के पहले सरकार ने शुरू की तैयारी भभुआ(कार्यालय). 01 अप्रैल से प्रदेश में शराब बंदी लागू होने के बाद अवैध शराब का कारोबार न फले फूले और गांवांे में पूरी तरह से शराब की बिक्री एवं इस्तेमाल पर रोक लग जाय. इसके लिए सरकार ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के साथ हुए वीडियो कांफ्रंेसिंग में प्रधान सचिव ने बताया कि जीविका के अंतर्गत प्रत्येक गांवांे में काम करने वाली जो स्वयं सहायता समूह अपने गांव या पंचायत में शराब के इस्तेमाल,बिकने एवं पीने पर पूरी तरह से रोक लगाने में एवं गांवों को शराबमुक्त कर देंगे उस स्वयं सहायता समूह को विभाग द्वारा एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा.उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि इसके लिये ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक टॉल फ्री नंबर 18003456268 जारी किया गया है उक्त नंबर पर स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य अपने गांवों में शराब के बिक्री, इस्तेमाल या पीने वालों की सूचना दे सकते हैं और चाहे तो सूचना देने वाले लोग अपना पहचान छुपा भी सकते हैं. अगर वे अपना नाम व पहचान बताते भी हैं तो उसे गोपनीय रखा जायेगा. और उनके नंबर उनके द्वारा दी गयी सूचना पर होने वाले कार्रवाई से अवगत भी कराया जायेगा. जो लोग उक्त टॉल फ्री नंबर पर सूचना देंगे उस सूचना को विभाग द्वारा संबंधित जिले के डीएम, एसपी को भेजा जायेगा एवं उक्त गांवांे में अवैध शराब बेचने एवं पीने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. स्वयं सहायता समूहों के प्रयास से जब कोई भी गांव पूरी तरह से शराबमुक्त हो जायेगा. और स्वयं सहायता समूह द्वारा शराब मुक्त होने का दावा किया जायेगा. उस दावे की जांच डीएम द्वारा की जायेगी. डीएम के जांच में यह सत्य पाया जायेगा कि स्वयं सहायता के प्रयास से उक्त गांव पूरी तरह से शराबमुक्त हो गया है. तो उस गांव के स्वयं सहायता समूह को पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपया विभाग द्वारा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें