21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों तक दिखेगा धार्मिक सद्भाव का अनोखा नजारा

दो दिनों तक दिखेगा धार्मिक सद्भाव का अनोखा नजारा24 व 25 को पड़ने वाले पैगंबर के जन्मदिन व क्रिसमस को लेकर तैयारियां पूरी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) अगले दो दिनों तक शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत नजारा दिखाई देगा. इन दो दिनों तक शहर में दुआ-प्रार्थना व आराधना का संगम देखने को मिलेगा. 24 दिसंबर […]

दो दिनों तक दिखेगा धार्मिक सद्भाव का अनोखा नजारा24 व 25 को पड़ने वाले पैगंबर के जन्मदिन व क्रिसमस को लेकर तैयारियां पूरी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) अगले दो दिनों तक शहर में सांप्रदायिक सद्भाव का अद्भुत नजारा दिखाई देगा. इन दो दिनों तक शहर में दुआ-प्रार्थना व आराधना का संगम देखने को मिलेगा. 24 दिसंबर को मुसलिम समाज के लोग ईद-मिल्लादुन्नबी यानी बारावफात पर्व मनायेंगे, जबकि 25 दिसंबर को ईसाई समाज के लोग क्रिसमस मनायेंगे. दोनों पर्वों के लिए शहर में जोर शोर से तैयारी चल रही है. ईद-मिल्लादुन्नबी के लिए एक तरफ मुसलिम समाज के लोगों द्वारा शहर के मुसलिम बाहुल इलाकों को झंडे से पाट दिया गया है. वहीं ईसाई धर्म के लोग भी प्रभु यीशु का जन्म मनाने के लिए चर्च और अपने घरों को खबसूरत तरीके से सजाने व संवारने में लगे हुए हैं. ईद-मिल्लादुन्नबी पर होगी विशेष दुआईद-मिल्लादुन्नबी यानी हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन 24 दिसंबर को मनाया जायेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बुधवार को बजमे मुस्तफा कमेटी द्वारा शहर में पुराना थाना स्थित कोर्ट सहित बाजार की चादर को पूरे शहर में घुमाया गया व शहर सहित पूरे देश की तरक्की की दुआएं मांगी गयीं. यौमे पैदाइश के दिन विभिन्न आयोजनों के संबंध में कमेटी के सदस्य सब्बीर अहमद खां ने बताया कि गुरुवार को शहर में सुबह मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जायेगा. दोपहर एक बजे पूरी तैयारी के साथ कोर्ट सहित माजार से मुसलिम समाज के लिए एक जुलूस निकालेंगे जो शहर की सब्जीमंडी, एकता चौक होते हुए पटेल चौक, हवाई अड्डा का भ्रमण करते हुए पुन: कोर्ट सहित मजार वापस लौटेगी. उन्होंने बताया कि देर शाम लंगर खानी के साथ कोर्ट मजार शरीफ पर शानदार कव्वाली का प्रोग्राम पेश किया जायेगा.होगी यीशु की प्रार्थनाइसाईयों का सबसे बड़ा पर्व प्रभु यीशु का जन्मोत्सव 24 और 25 दिसंबर की मध्यरात्रि में धूमधाम से मनाया जायेगा. मध्यरात्रि मे शहर के चर्च में कैरोल सांग होंगे और केक काट कर जनमोत्सव मनाया जायेगा. इस संबंध में ज्ञानेंद्र दास ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना होगी और शहर में जगह जगह सांताकलौज बच्चों को उपहार और टॉफियां बाटेंगे. लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई भी देंगे. इसके पूर्व जगजीवन स्टेडियम में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव को लेकर जेम्स स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. फादर स्टीफन ने बताया कि यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी के तहत समाज के लोगो के घरों में जा कर कैरोल गीत गाये जा रहे हैं. 24 दिसंबर की रात 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. आशा कार्यकर्ताओं का चयन अधर में चैनपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र में मुखियों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति अधर में है इससे गांवों में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को लाभ लोगों के बीच नहीं पहुंच रहा है. स्वास्थ्य विभाग मुखियों की इस लापरवाही से काफी परेशान हैं. बताया जाता है कि प्रखंड की जगरियां, सिकंदरपुर, मेढ़, मदुरना व हाटा आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों में आशा के चयन के लिए पांच माह पूर्व सिविल सर्जन द्वारा पत्र जारी कर जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को आदेश जारी किया गया था. लेकिन इतने माह बीत जाने के बाद भी आशा की नियुक्ति नहीं हो सकी. तीन पंचायतों के गांव में राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी प्रमुख योजनाओं से जनता दूर होती जा रही है. वहीं इन दिनों महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत के मुखिया को पत्र जारी कर आशा के चयन के लिए सूचित किया जा चुका है. इसके बावजूद मुखिया द्वारा इस प्रकार की लापरवाही उनकी संवेदनहीनता को दरसाता है. जगरियां पंचायत की मुखिया राधिका देवी ने बताया कि आशा के चयन के लिए उन्हें पत्र प्राप्त हैं और जल्द ही उनकी नियुक्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें