21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज ने ममता पर लगाया बरगलाने का आरोप

मरीज ने ममता पर लगाया बरगलाने का आरोप अस्पताल से दवा मिलने के बावजूद बाहर से दिलायी महंगी दवाइयां प्रसव कराने अस्पताल आयी महिला के पति ने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग प्रतिनिश्धि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में मंगलवार की रात प्रसव कराने आयी एक महिला के पति ने अस्पताल में कार्यरत एक ममता […]

मरीज ने ममता पर लगाया बरगलाने का आरोप अस्पताल से दवा मिलने के बावजूद बाहर से दिलायी महंगी दवाइयां प्रसव कराने अस्पताल आयी महिला के पति ने आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग प्रतिनिश्धि, भभुआ (सदर) सदर अस्पताल में मंगलवार की रात प्रसव कराने आयी एक महिला के पति ने अस्पताल में कार्यरत एक ममता पर बरगलाने का आरोप लगा है. उनका कहना है कि अस्पताल से दवा मिलने के बावजूद ममता ने उसे छिपाते हुए बाहर से महंगी दवाइयों की खरीद करा दी. उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल के स्वास्थ्य पदाधिकारी से की है और ममता पर कार्रवाई की मांग की. बुधवार की सुबह यह मामला उस वक्त खुला जब निरीक्षण के लिए निकली महिला डॉक्टर रचना पटेल अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंचीं. डॉक्टर ने महिला (दुर्गावती प्रखंड के असोगा गांव की शारदा देवी पति लालमुनी राम) को लिखी गयी दवाओं व सूई की जांच की तो पाया कि अस्पताल की लिखी हुई दवा न होकर वह बाहर से मंगायी गयी हैं. डॉक्टर ने महिला के पति से अस्पताल में सभी दवा उपलब्ध रहने के बावजूद बाहर से दवा खरीदने का कारण पूछा, इस पर महिला के पति लालमुनी राम ने बताया कि उसे तो अस्पताल में कार्यरत ममता मिथलेश कांति ने बाहर से दवा खरीद कर दिया. महिला चिकित्सक पर भी ममता ने डाला दबाव महिला चिकित्सक की जांच में मामले का खुलासा होते ही ममता मिथलेश कांति ने उन पर मैनेज करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. महिला चिकित्सक डॉ रचना पटेल ने इस पर ममता को फटकार लगाते हुए उससे वहां से चले जाने को कहा. महिला चिकित्सक ने इस घटना की शिकायत अस्पताल के उच्च अधिकारियों से करते हुए कहा कि उन पर आये दिन ममता व आशा कार्यकर्ता द्वारा गलत काम कराने का दबाव बनाया जाता है. बिना रजिस्ट्रेशन कराये महिला हो गयी भरतीइस घटना से पहले सदर अस्पताल के कर्मियों की लापरवाही नजर आयी. अस्पताल में प्रसव पीड़ा के बाद इलाज कराने आयी महिला को नीचे इमरजेंसी में बिना रजिस्ट्रेशन के ही एएनएम द्वारा भरती कर लिया गया. महिला ने बच्चे को जन्म भी दिया, तब भी उसका रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. सुबह 8 बजे के बाद जब महिला के पति ने दवा के संबंध में जानकारी हासिल करने इमरजेंसी में बैठे डॉ सिद्धार्थ राज सिंह के यहां पहुंचे, तब पता चला कि महिला की जानकारी रजिस्टर में दर्ज हुए बिना ही उसको भरती कर लिया गया. गौरतलब है कि पिछले 12 दिसंबर को स्वास्थ्य समीक्षा बैठक के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने आदेश दिया था कि बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी अस्पताल में भरती नहीं किया जाये. लेकिन यहां आदेश की परवाह न करते हुए अस्पताल कर्मी अपनी मनमर्जी पर तुले हुए हैं.होगी कार्रवाईममता कार्यकर्ता द्वारा मरीज के परिजन को बरगलाने व एएनएम की कार्य शैली पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच करते हुए आरोपी ममता से पूछ ताछ की गयी है. इस मामले में और जांच के लिए अस्पताल प्रबंधक गिरीश चंद्र झा को अधिकृत किया गया है. मामले की जांच के बाद सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए सख्त कार्रवाई की जायेगी. फोटो:-10. ममता द्वारा बरगलाने के आरोप से पीडि़त महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें