प्रमुख ने किया विद्यालयों का निरीक्षण रामगढ़(कैमूर). प्रखंड प्रमुख शैल सिंह ने शनिवार को सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. प्रमुख ने बिगड़ी हुई शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधार करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने वह सर्वप्रथम असैदे विद्यालय पहुंची, जहां काफी अनियमितता मिली. इस विद्यालय में दो घंटे तक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं हुई थी. 108 बच्चों के जगह मात्र 25 ही बच्चे विद्यालय में थे. प्रमुख ने प्रधानाध्यापक सीमा जायसवाल को व्यवस्था में सुधार लाने की बातें कहीं. इसके उन्होंने भरिगांवा स्कूल का निरीक्षण किया. यहां नामांकित छात्र-छात्राओं की जगह मात्र 39 छात्र ही उपस्थित थे. इसके बाद इमिलियां विद्यालय में छह शिक्षकों में एक अनुपस्थित पाई गयीं. तरोइयां विद्यालय के छात्रों के बीच कच्चा भोजन परोसे जाने पर प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जतायी. बगल में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी जायजा लिया. अश्लील गाना बजानेवालों पर पुलिस की नजर रामगढ़(कैमूर). रामगढ़ थाने की पुलिस ने शनिवार को मोटर साइकिल से विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने स्थानीय बाजार का भ्रमण कर बस में अश्लील गाना बजाने वाले चालकों की खबर ली. पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर बज रहे अश्लील गाने का चिप भी तोड़ा.थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि अश्लील गाना बजानेवाले चालकों पर नजर रखी जा रही है.नशाखोरी पर हुआ सेमिनार चांद (कैमूर). सत्य गोकुल मनभावन विद्यालय, चांद में नशाखोरी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पांडेय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में भ्रष्टाचार व अपराध नियंत्रण समिति के महासचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शराबबंदी की घोषणा स्वागत योग्य कदम है. इस मौके पर शिक्षक नंद किशोर भारती, प्रियंका कुमारी वअरुण कुमार सहित सभी छात्र,शिक्षक मौजूद थे.केकड़ा गांव के पास चरपहिया पलटीचांद(कैमूर). चांद प्रखंड के केकड़ा गांव के पास शनिवार को एक चरपहिया गड्ढ़े में पलट गयी. इसमें दो लोग बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेजी से आ रही गाड़ी चांद से भभुआ की तरफ जा रही थी. चालक के नियंत्रण खो देने के चलते गाड़ी पलट गयी.
प्रमुख ने किया वद्यिालयों का निरीक्षण
प्रमुख ने किया विद्यालयों का निरीक्षण रामगढ़(कैमूर). प्रखंड प्रमुख शैल सिंह ने शनिवार को सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. प्रमुख ने बिगड़ी हुई शिक्षा व्यवस्था की स्थिति सुधार करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रमुख ने वह सर्वप्रथम असैदे विद्यालय पहुंची, जहां काफी अनियमितता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement