18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रही पेंशन, काट रहे विभागों के चक्कर

नहीं मिल रही पेंशन, काट रहे विभागों के चक्कर छह माह से नहीं मिली पेंशनप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में चल रहीं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों को विगत छह माह से पेंशन नहीं मिली है. पेंशन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी काफी बढ़ गयी है. वहीं ठंड के मौसम में पेंशन की राशि […]

नहीं मिल रही पेंशन, काट रहे विभागों के चक्कर छह माह से नहीं मिली पेंशनप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले में चल रहीं विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों को विगत छह माह से पेंशन नहीं मिली है. पेंशन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक परेशानी काफी बढ़ गयी है. वहीं ठंड के मौसम में पेंशन की राशि पर निर्भर लाभुकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पेंशन पाने की चाहत में लाभुक कलेक्ट्रेट से लेकर डाकघर व बैंक का चक्कर लगाते दिखाई पड़ रहे हैं. बुधवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे बिगन राम, लक्ष्मिना देवी व खेदु पासवान आदि ने बताया कि करीब छह माह से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. कई बार डाकघर गये, तो वहां बताया जाता है कि खाते में पैसा नहीं है तो कहां से मिलेगा. पेंशन के लिए डीएम से मिलने पहुंचे हैं शायद यहां हमारी फरियाद सुनी जाय. ठंड में परेशानी हुई दोगुनी आर्थिक रूप से कमजोर पेंशनधारियों के लिए पेंशन सहारा है. पेंशन की राशि ही इनके लिये जीविकोपार्जन का एकमात्र जरिया है. ठंड के मौसम में पेंशन की राशि के लिए भटक रहे पेंशनधारियों का कहना है कि ठंड बढ़ जाने से कपड़े खरीदने में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 2015 तक लाभुकों को पेंशन की राशि उपलब्ध हो चुकी है. शेष माह का आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण लाभुकों को पेंशन की राशि नहीं मिली है. आवंटन मिलते ही उनके खाते में राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली पेंशन की राशि अब 01 जनवरी 2016 से सीधे लाभुकों के खाते में दी जायेगी. पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल पायेगा, जिनका खाता बैंक व डाकघर में होगा. इसके लिए डाटा बेस तैयार करने का काम जारी है. जिले में पेंशनधारी एक नजर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन®74995इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन®6889इंदिरा गांधी नि:शक्त पेंशन योजना®930राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन-®2075लक्ष्मीबाई पंेशन योजना®9992बिहार नि:शक्त पेंशन योजना®16719

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें