विद्यालय में मना अभिभावक दिवस कुदरा (कैमूर). प्रखंड स्थित संता मेरी विद्यालय मे रविवार को अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया .मुख्य अतिथि के रूप मे डाॅ संदीप सिन्हा व डाॅ मदन राय मौजूद थे. इस अवसर पर एलकेजी से तीसरी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. अतिथियों व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने दीप जला कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.पुसौली मे हुआ सत्संग, जुटी लोगों की भीड़ पुसौली (कैमूर). पुसौली स्टेशन रोड के पास रविवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय के प्रांगण में दूसरे दिन रामाश्रय सत्संग, मथुरा के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया गया. इसमे गया व डेहरी से आये आचार्य विपुल जी सहित अन्य लोगों ने प्रवचन दिया. प्रवचन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया. साथ ही सुबह में दूर-दराज से सत्संग सुनने आये लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी. बोलेरो व बाइक की टक्कर, एक युवक घायलप्राथमिक इलाज के बाद बनारस रेफर कुदरा (कैमूर). कुदरा बाजार स्थित रेलवे ओवरब्रिज पुल पर रविवार को बोलेरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया. वहीं बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक विवेक कुमार गांव नेवरास थाना कुदरा का रहने वाला है. वह किसी निजी काम से कुदरा बाजार आया था और कार्य करने के बाद वापस गांव जा रहा था. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. बोलेरो दिनारा से बरात लेकर चेनारी जा रहा था. परमात्मा का अंत ही जीवात्मा है : आचार्य रामदासभगवानपुर (कैमूर). प्रखंड क्षेत्र के छोटकी टोरी गांव में आचार्य रामदास जी के संगीतमय भागवत कथा व प्रवचन से लोग मंत्रमुग्ध हो गये. प्रवचन के दौरान आचार्य रामदास ने कहा कि चंदन व वंदन से ही मनुष्य महान बनता है. प्रत्येक मनुष्य को माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए व रोज भगवान की वंदना करनी चाहिए. वंदना से मनुष्य के व्यवहार में शीतलता व मन में शांति का उद्भव होता है. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि परमात्मा का अंत ही जीवात्मा है. हर जीव में परमात्मा स्वरूप जीवात्मा का वास होता है. इस आयोजन के आयोजक अवकाश प्राप्त शिक्षक लालजी सिंह ने बताया कि गांव में प्रत्येक साल आचार्य रामदास जी द्वारा संगीतमय भागवत कथा का पाठ कराया जाता है. इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी पिंटू सिंह व पूर्व मुखिया श्यामसुंदर सिंह का विशेष योगदान रहा. क्रिसमस को लेकर हुआ कार्यक्रमरामगढ़ (कैमूर). पावर हाउस स्थित चर्च में ब्रिज ऑफ होप संस्था द्वारा क्रिसमस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि संस्था के रूप में को-अर्डिनेटर साइमन डी के व बिहार यूथ प्रेसिडेंट ब्रजेश पटेल मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता व देखरेख प्राजेक्ट कसे-अर्डिनेटर ब्रजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के संबोधन के दौरान साइमन डी के ने कहा कि दो हजार वर्ष पूर्व प्रभु यीशु ने मानव रूप धारण कर जन्म लिया था. सर्व शक्तिमान प्रभु की महिमा आज भी लोगों के है. उन्होंने विश्व कल्याण के लिए आपसी प्रेम का संदेश भी दिया. प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रजेश कुमार ने कहा कि यीशु का जन्म बेतलहम के एक गौशाला में हुआ था. उनके जन्म के कुछ घंटों पहले लोगों को एक अद्भूत तारा दिखाई पड़ा था. उन्होंने माता मरियम की कोख से जन्म लिया था. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने यीशु मसीहा पर आधारित नाटक भी प्रस्तुत किया. ……………..फोटो………….16. नाटक प्रस्तुत करते
BREAKING NEWS
वद्यिालय में मना अभिभावक दिवस
विद्यालय में मना अभिभावक दिवस कुदरा (कैमूर). प्रखंड स्थित संता मेरी विद्यालय मे रविवार को अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया .मुख्य अतिथि के रूप मे डाॅ संदीप सिन्हा व डाॅ मदन राय मौजूद थे. इस अवसर पर एलकेजी से तीसरी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement