संडे को नहीं हो रही पढ़ाई, स्कूले में मिले ताले डीपीओ ने किया औचक निरीक्षण, आधा दर्जन स्कूलों में लटका मिला तालाहड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर रविवार को भी स्कूलों में पढ़ाई का है निर्देश अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण, होगी वेतन कटौतीप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) हड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर विभाग द्वारा रविवार को भी स्कूल खुले रखने का प्रावधान है. वेतन बढ़ोतरी को लेकर शिक्षकों द्वारा जून व जुलाई महीने में राज्यव्यापी आंदोलन किया गया था. हड़ताल समाप्ती के बाद जो शिक्षक हड़ताल में शामिल थे, वैसे शिक्षकों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार संडे को भी स्कूलों में पठन पाठन का काम जारी रखना है. लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा है. शिक्षक स्कूल खोलने की भी जहमत नहीं उठाते. वैसे भी देखा जाय तो शिक्षक अन्य दिनों में भी न तो ससमय स्कूल पहुंच रहे और बिना किसी सूचना स्कूल से गायब हो जा रहे हैं. इसका उदाहरण शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार किये जा रहे औचक निरीक्षण में देखने को मिल रहा है. डीपीओ के निरीक्षण में बंद पाये गये स्कूल रविवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा) ददन राम, एआरपी डॉ ज्योति शर्मा व मृत्युंजय शर्मा द्वारा जिले के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान आधे दर्जन स्कूलों में ताला लटका हुआ था. वहीं कुछ स्कूल खुले थे, पर शिक्षक नदारद थे. स्कूलों में बच्चे भी नजर नहीं आये. आसपास रहनेवाले अभिभावकों ने बताया कि रविवार के दिन कभी स्कूल नहीं खुलता और न ही कोई शिक्षक ही नजर आता है, इसलिए बच्चों को भी स्कूल नहीं भेजते. हाइस्कूल जहानाबाद व हाइस्कूल, फकराबाद निरीक्षण के दौरान खुले पाये गये, लेकिन शिक्षक मौजूद नहीं थे.निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये स्कूल हाइस्कूल सकरी, हाइस्कूल बसई बसावन, हाइस्कूल घटाव, हाइस्कूल सिसवार, हाइस्कूल बरहुली होगी कार्रवाई डीपीओ ददन राम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रविवार को जो स्कूल बंद पाये गये हैं या खुलने के बाद भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. उन सभी से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी. साथ ही नो वर्क नो पे के तहत सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन कटौती भी की जायेगी. डीपीओ ने आगे बताया कि विभाग को लगातार ऐसी सूचना मिल रही है कि आदेश के बावजूद रविवार को स्कूल नहीं खुल रहे हैं. अब अभियान चला कर संडे को भी स्कूलों का निरीक्षण किया जायेगा. .फोटो…… 8.निरीक्षण के दौरान बंद स्कूल
BREAKING NEWS
संडे को नहीं हो रही पढ़ाई, स्कूले में मिले ताले
संडे को नहीं हो रही पढ़ाई, स्कूले में मिले ताले डीपीओ ने किया औचक निरीक्षण, आधा दर्जन स्कूलों में लटका मिला तालाहड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर रविवार को भी स्कूलों में पढ़ाई का है निर्देश अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण, होगी वेतन कटौतीप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) हड़ताल अवधी के सामंजन को लेकर विभाग द्वारा रविवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement