17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहनिया ने िदलदारनगर को हराया

चैनपुर(कैमूर) : क्षेत्र के हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को हाटा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने किया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत विधायक ने बीडीओ की गेंद पर चौका जड़ किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोहनिया व दिलदारनगर के बीच हुआ. इसमें दिलदार नगर के […]

चैनपुर(कैमूर) : क्षेत्र के हाटा स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को हाटा प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक बृजकिशोर बिंद ने किया. इस टूर्नामेंट की शुरुआत विधायक ने बीडीओ की गेंद पर चौका जड़ किया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मोहनिया व दिलदारनगर के बीच हुआ.

इसमें दिलदार नगर के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में जियाउद्दीन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट खो कर 123 रन बनाये. इसके जवाब में उत्तरी मोहनिया की टीम ने परवेज के नाबाद 42 रनों की पारी के बदौलत 15 ओवरों में ही छह विकेट से जीत हासिल की.

इसके लिए परवेज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.मैच में अंपायरिंग पवन जायसवाल व कमेंटरी तुलसी वर्मा द्वारा ने की. टूर्नामेंट का आयोजन मनोज कुमार गुप्ता द्वारा किया जा रहा है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डाॅ सत्येंद्र परासर, अंचलाधिकारी चौधरी मुरली मनोहर प्रसाद राय व थानाध्यक्ष अजीत कुमार सहित भरत सोनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें