नहीं खुले धान क्रय केंद्र, बिचौलिये खरीद रहे धान किसानों की बढ़ी परेशानी, घोषणा के बाद भी नहीं शुरू हुई खरीद प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं राज्य सरकार द्वारा धान खरीद को लेकर स्पष्ट तौर पर बोनस की घोषणा तय नहीं करने पर किसानों में संशय बरकरार है. दूसरी तरफ विधानसभा में भी क्षेत्रीय विधायक अशोक सिंह ने बोनस का मुद्दा उठाया. इस पर किसानों ने आभार व्यक्त किया है. गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विधायक द्वारा उठाये गये इस मुद्दे को लेकर उनके गांव गोड़सरा पहुंच उनको बधाई दी. पांच दिसंबर की तिथि थी निर्धारित धान का कटोरा कहे जानेवाले क्षेत्र के किसान प्राकृतिक की मार झेलते हुए किसी तरह कर्ज लेकर धान की खेती की थी. लेकिन, समर्थन मूल्य पर धान बिक्री को लेकर अभी तक क्रय केंद्र नहीं खुल सका. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. राज्य सरकार व अधिकारियों के मुताबिक पांच दिसंबर तक धान क्रय केंद्र खोले जाने की तिथि निर्धारित थी. लेकिन, कहीं भी क्रय केंद्र नहीं खुला. बिचौलिये हो रहे हावी धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से बिचौलिये किसानों पर हावी हो गये हैं. निर्धारित मूल्य से कई गुना कम किसान अपने धान को औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हैं. किसान मजबूरी व आर्थिक तंगी के चलते बिचौलियों को धान बेच रहे हैं. किसानों की परेशानी किसान रवि यादव, जगदीश सिंह व धर्मेंद्र कुमार आदि का कहना है कि किसी तरह कर्ज लेकर धान की खेती की थी. धान की बिक्री पर ही कई घरेलू काम भी टीके हैं. क्रय केंद्र नहीं खुलने से काफी दिक्कत हो रही है. किसानों के हित में बराबर पहल करता रहूंगा (फोटो)धान समुचित मूल्य पर खरीदा जाये व किसानों को वाजिब बोनस मिले, इसको लेकर प्रयास जारी है. किसानों के बोनस मामले को लेकर गत आठ दिसंबर को विधानसभा सत्र में मुद्दा उठाया था. किसानों के हित में बराबर पहल करता रहूंगा. पिछले वर्ष किसानों के धानों की बिक्री पर तय बोनस निर्धारित था. सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल केंद्र के जरिये धान खरीद का मामला खटाई में पड़ गया है.अशोक सिंह, रामगढ़ विधायक ……………फोटो……………1. ट्रैक्टर पर लदे धान
BREAKING NEWS
नहीं खुले धान क्रय केंद्र, बिचौलिये खरीद रहे धान
नहीं खुले धान क्रय केंद्र, बिचौलिये खरीद रहे धान किसानों की बढ़ी परेशानी, घोषणा के बाद भी नहीं शुरू हुई खरीद प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर)प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं राज्य सरकार द्वारा धान खरीद को लेकर स्पष्ट तौर पर बोनस की घोषणा तय नहीं करने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement