सात नियोजित शिक्षकों के वेतन पर रोक चैनपुर (कैमूर). प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित सात शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से इन शिक्षकों में खलबली है. ये पूरा मामला शिक्षकों के प्रतिनियोजन से जुड़ा है. वर्षों से प्रतियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन बीइओ कृष्ण नंद मिश्रा द्वारा रद्द करते हुए इन्हें इनके मूल विद्यालय के लिए विरमित किया गया था. लेकिन, ये शिक्षकों इस पत्र के निकलने के महीनों बाद भी अपने मूल विद्यालय में न जाते हुए प्रतिनियोजित विद्यालय मेें बने हुए हैं.इसी के अंतर्गत बीइओ ने इन शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए इनके वेतन को स्थगित कर दिया है. इन शिक्षकों में मुकेश कुमार, अनिल कुमार चौबे, उतराज कुमारी, नूर मोहम्मद अंसारी, रवि प्रकाश, अमरेंद्र कुमार व श्याम लाल शामिल हैं. बीइओ ने बताया कि जब तक ये शिक्षक अपने मूल विद्यालय में नहीं जाते हैं, उनका वेतन स्थिगत रहेगा. खलिहान में लगी आग, सैकड़ों बोझे राखक्षेत्र के डीहा गांव का है घटनाप्रतिनिधि, चैनपुर(कैमूर) क्षेत्र के डीहा गांव में मंगलवार की रात खलिहान में आग लगने से सैकड़ों धान के बोझे जल कर खाक हो गये. रात में लगी इस आग को देख ग्रामीण बाल्टी लेकर खलिहान की तरफ दौड़े और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सैकड़ों बोझे जल चुके थे. इस अग्निकांड में सरपंच लालबाबू सिंह यादव, लल्लू सिंह यादव व गोपाल बिंद की फसल जल गयी है. धान का बोझा जलने के बाद किसान काफी चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि खलिहान में लगी यह आग दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी के द्वारा प्रायोजित है. यदि गांव वाले समय से नहीं पहुंचते तो स्थिति और भयावह होती. बुधवार की सुबह मौके पर पहुंचे स्थानीय बसपा नेता मोहम्मद जमा खां ने कहा कि सरकार को फसल जलने से हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी मोहम्मद मुरली मनोहर प्रसाद राय ने कहा कि फसल जलने से नुकसान का आकलन किया जायेगा और क्षति की पूर्ति की जायेगी. सड़क पर पलटा ट्रैक्टर, बाल बाल बचे लोगचैनपुर(कैमूर). चैनपुर-धरौली पथ पर मलिकसराय पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को धान लदा ट्रैक्टर पलट गया. इस दुर्घटना में सड़क से गुजर रहे कई लोग बाल बाल बच गये. सड़क के बीचोबीच पलटे इस ट्रैक्टर के कारण वाहनों केा परिचालन में काफी परेशानी हुई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर नशे में था. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ट्रैक्टर चालक धरौली से धान लाद भभुआ जा रहा था. ट्रैक्टर पलटने के तुंरत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को थाने लायी और ट्रैक्टर मालिक को इसकी सूचना दी गयी. …फोटो….. 5. सड़क पर पलटा ट्रैक्टर
BREAKING NEWS
सात नियोजित शक्षिकों के वेतन पर रोक
सात नियोजित शिक्षकों के वेतन पर रोक चैनपुर (कैमूर). प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित सात शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से इन शिक्षकों में खलबली है. ये पूरा मामला शिक्षकों के प्रतिनियोजन से जुड़ा है. वर्षों से प्रतियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement