17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह प्रखंडों के पंचायत अभी भी नर्मिल ग्राम से अछूते

छह प्रखंडों के पंचायत अभी भी निर्मल ग्राम से अछूते पांच प्रखंडों में छह पंचायतों का हुआ चयन प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) केंद्र प्रायोजित निर्मल भारत योजना के अंतर्गत जिले की सभी प्रखंडों की दो-दो पंचायतों को निर्मल ग्राम बनाने की योजना थी. लेकिन, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पीएचइडी ने सही मायने में धरातल […]

छह प्रखंडों के पंचायत अभी भी निर्मल ग्राम से अछूते पांच प्रखंडों में छह पंचायतों का हुआ चयन प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) केंद्र प्रायोजित निर्मल भारत योजना के अंतर्गत जिले की सभी प्रखंडों की दो-दो पंचायतों को निर्मल ग्राम बनाने की योजना थी. लेकिन, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पीएचइडी ने सही मायने में धरातल पर नहीं उतरने दिया. इसका परिणाम यह हुआ कि जिला के पांच प्रखंडों में महज छह पंचायतों को ही निर्मल ग्राम घोषित किया गया है. मोहनिया प्रखंड की कठेज व भरखर पंचायत को निर्मल ग्राम के रूप में चयन करने के लिए बीडीओ अरुण सिंह ने एक वर्ष पूर्व प्रस्ताव तैयार कर जिला को भेजा था. लेकिन, प्रखंड के एक भी पंचायत का चयन नहीं किया गया. विभागीय सूत्रों के अनुसार, जिन पांच प्रखंडों की छह पंचायतों का चयन निर्मल ग्राम योजना के तहत किया गया है. उन पंचायतों के मुखिया काफी पहुंच वाले थे. हालांकि निर्मल ग्राम के चयन को लेकर कई मानकों को भी पूरा करना होता है. निर्मल ग्राम के लिए अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति बहुल गांव होना आवश्यक है. वहां की आबादी कम से कम एक हजार होनी चाहिए. हालांकि जिले के शेष बचे छह प्रखंडों में शायद ही ऐसी कोई पंचायत हो जहां उक्त समुदाय या जाति के लोगों की संख्या मानक से कम हो. अमेठ पंचायत के मुखिया वंश नारायण राम ने बताया कि उनका प्रखंड अनुमंडल मुख्यालय में आता है, लेकिन यहां की 18 पंचायतों में से एक भी पंचायत को निर्मल ग्राम घोषित नहीं किया गया. इतना ही नहीं प्रचार-प्रसार के लिए लाखों रुपये आये, लेकिन विभाग द्वारा प्रचार प्रसार पर खर्च नहीं किया गया. बीडीओ अरुण सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में दो पंचायतों का प्रस्ताव जिला को भेजा था, जिनमें एक का भी चयन नहीं हुआ. चयनित प्रखंडों व पंचायतों के नाम प्रखंड®पंचायत नुआंव®चंडेश कुदरा®डेरवारामगढ़®बड़ौरा,बंदीपुरभभुआ®मिरियाचांद®कुड्डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें