18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहा पर पुल नहीं, सांसत में रहती है बच्चों की जान

बाहा पर पुल नहीं, सांसत में रहती है बच्चों की जान नहीं बनी पुलिया, बाहा पर रखे सीमेंट के पोल पर चढ़कर जाते हैं बच्चे प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) क्षेत्र के खजरा मध्य विद्यालय के पास से गुजरा पानी इन दिनों जानलेवा साबित होने लगा है. इस विद्यालय में पढ़ने जाने वाले छात्रों को विद्यालय पहुंचने […]

बाहा पर पुल नहीं, सांसत में रहती है बच्चों की जान नहीं बनी पुलिया, बाहा पर रखे सीमेंट के पोल पर चढ़कर जाते हैं बच्चे प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) क्षेत्र के खजरा मध्य विद्यालय के पास से गुजरा पानी इन दिनों जानलेवा साबित होने लगा है. इस विद्यालय में पढ़ने जाने वाले छात्रों को विद्यालय पहुंचने से पहले बाहा के पानी से गुजरना पड़ता है. पानी का बहाव तेज होने के चलते बच्चों की जान सांसत में रहती है. बाहा के अंदर गड्ढे बन गये हैं. कई बार विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों ने ऐसी इस समस्या से उबरने के लिए अधिकारियों से गुहार भी लगायी, पर समस्या यथावत बनी है. छोटी पुलिया निर्माण का सपना अधूरा विद्यालय के पास से गुजरे बाहा में काफी गहरे गड्ढे उभर आये हैं. ग्रामीण यहां छोटी पुलिया बनाने के लिए कई वर्षों से गुहार लगा रहे हैं. लेकिन, प्रतिनिधियों से आश्वासन ही मिलता रहा है. बाहा के पानी से किसान होते हैं लाभांवित बाहा का पानी किसानों के लिए काफी फायदेमंद है. स्कूल के पास बने इस बाहा में गहरे गड्ढे होने से कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. चार गांवों की हजारों एकड़ फसल इस बाहा से सिंचित होती है. टला है हादसाबच्चों के विद्यालय जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बाहा पर सीमेंट वाले बिजली के खंभे एक से दूसरे छोर तक रखे गये हैं. इसी वर्ष मार्च में खंभे पर चढ़ कर विद्यालय जाने के दौरान एक छात्र खंभे से फिसल कर पानी में गिर कर डूबने लगा. हालांकि ग्रामीणों ने दौड़ कर उसे पानी से बाहर निकाला लिया था.क्या कहते हैं लोग ग्रामीण रामाशीष राम, सुरेंद्र चौबे, पंकज कुमार व हीरा लाल साह आदि ने बताया कि बच्चे इस रास्ते से स्कूल आया-जाया करते हैं. डूबने का भय बराबर सताता है. बाहा पर छोटी पुलिया का निर्माण कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार कहा गया. लेकिन, किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस समस्या से निजात पाने के लिए सभी ग्रामीणों ने एक आवेदन पर हस्ताक्षर कर बीडीओ को दिया है. …………….फोटो……………..6.बाहा के समीप पोल से होकर गुजरते बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें