23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण सुरक्षा पर स्टूडेंट्स ने लिखे निबंध

– प्लस टू इंटरस्तरीय स्कूल में वन विभाग की ओर से आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता भभुआ (नगर) : राष्ट्रीय ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण जागरूकता को लेकर वन प्रमंडल व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाई) स्कूल […]

– प्लस टू इंटरस्तरीय स्कूल में वन विभाग की ओर से आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

भभुआ (नगर) : राष्ट्रीय ग्रीन कोर कार्यक्रम के तहत पर्यावरण जागरूकता को लेकर वन प्रमंडल व शिक्षा विभाग के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटरस्तरीय (टाउन हाई) स्कूल में हुई. इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न इको क्लब वाले स्कूलों के वर्ग नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें कुल 100 छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता का सब्जेक्ट पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक बैग व प्लास्टिक बोतल था.
इस मौके पर डीएफओ सत्यजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के बीच पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
निबंध प्रतियोगिता की कॉपी का मूल्यांकन उ सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज के किसी संबंधित विषय में एक्सपर्ट से कराने का निर्णय लिया गया.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज में दो हजार रुपये, सेकेंड प्राइज में 15 सौ रुपये और थर्ड प्राइज में एक हजार रुपये नकद दिया जायेगा. प्रतियोगिता का रिजल्ट आने के बाद विजेता प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद तथा संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य व अभिभावक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें