29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 किसानों के बीच बंटा मृदाकार्ड

59 किसानों के बीच बंटा मृदाकार्ड रामपुर (कैमूर). प्रखंड स्थित बहुदेशीय भवन में शनिवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर सहायक निरीक्षक भूमि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह व बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में 59 किसानों के बीच शिविर लगा कर कार्ड बंटा गया. पदाधिकारी ने बताया कि जो भूमि बंजर है व उपज […]

59 किसानों के बीच बंटा मृदाकार्ड रामपुर (कैमूर). प्रखंड स्थित बहुदेशीय भवन में शनिवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर सहायक निरीक्षक भूमि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह व बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में 59 किसानों के बीच शिविर लगा कर कार्ड बंटा गया. पदाधिकारी ने बताया कि जो भूमि बंजर है व उपज कम होती है, वैसी भूमि में प्रति एकड़ कितना उर्वरक डाला जायेगा व बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए कौन कौन से उपाय किये जायेंगे इसकी जानकारी किसानों को दी गयी. निर्धारित तिथि पर नहीं शुरू हो सकी धान की खरीदारी प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) सरकार द्वारा निर्धारित तिथि पांच दिसंबर से कैमूर जिले में कहीं भी धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है. अब तक सिर्फ कागजी कार्रवाई ही पूरी करने की दिशा में प्रयास चल रहा है. गौरतलब है कि अनुमंडल स्तर पर इस साल राज्य खाद्य निगम द्वारा धान की खरीद की जायेगी. इसके लिए जिले में दो क्रय केंद्र भभुआ व मोहनिया अनुमंडल में खुलना है. वहीं धान खरीद पंचायत स्तर पर पैक्सों द्वारा की जायेगी. गौरतलब है कि पैक्सों के माध्यम से 13 हजार से अधिक किसानों का डाटाबेस तैयार कर लिया गया है. क्रय केंद्र खोले जाने की सूचना पर कई किसान वसुधा केंद्र से भी डाटाबेस के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए दौड़ लगा रहे हैं. कैमूर जिले में इस वर्ष 15 क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 90 फीसदी खरीद पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा की जायेगा, जबकि 10 फीसदी खरीद अनुमंडल स्तर पर राज्य खाद्य निगम द्वारा की जायेगा. पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा 13500 एमटी धान की खरीद की जायेगी, जबकि राज्य खाद्य निगम द्वारा 15000 एमटी धान की खरीद की जायेगी. गौरतलब है कि जिले में 150 पैक्स व दस व्यापार मंडल है. जो पैक्स डिफाल्टर है उनसे धान की खरीद नहीं होगी. वहीं इस बार एक किसान द्वारा सिर्फ सौ क्विंटल धान की खरीद होगी. वहीं धान खरीद के लिए अभी बोरे का भी आवंटन नहीं हुआ है ऐसे में किसान अपने बोरा में धान लायेंगे और उन्हें प्रति बोरा 10 रुपया दिया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी बीपी मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी पत्र के आलोक में धान की खरीद की तैयारी चल रही है कोऑपरेटिव बैंक को पैक्सों को पैसा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है जल्द ही धान की खरीद शुरु कर दी जायेगी अन्य आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है.सैलानी पहुंचे चैनपुर, कहा-इंडिया जैसा प्यारा देश कहीं नहींआइसलैंड से पहुंचे जोड़े ने चैनपुर का किया भ्रमणकहा, इंडिया के लोग काफी अच्छे, नहीं देखा ऐसा देशप्रतिनिधि, चैनपुर अति प्राचीन हरसुब्रह्म मंदिर में एक विदेशी जोड़ा शनिवार को बाबा के दर्शन को पहुंचा. दोनों ने विधिवत पूजा करने के बाद आसपास के दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया. साथ ही प्रेत बाधा से ग्रसित लोगों की पूजा को घंटों देखते रहे. यह जोड़ा मदुरना पहाड़ी पहुंचा, जहांबख्तियार खां का मकबरा घूमा. आइसलैंड से आये इस जोड़े के सदस्य फांग जानसन ने बताया कि इस मंदिर के बारे में इंटरनेट पर पढ़ा था और यहां आने की जिज्ञासा थी. उन्होंने कहा कि इस मंदिर में आकर मन को काफी शांति मिली है. सैलानियों ने भारत के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि यहां के लोग काफी अच्छे हैं. इनसे हमे काफी प्यार मिला. लोगों ने काफी प्यार से हमारा स्वागत किया. जोड़े ने बताया कि वह उन्हें हमेशा से इंडिया से प्यार रहा है. यहां की संस्कृति व लोग उन्हें काफी अच्छे लगते हैं. यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का काफी महत्व है. ये सच में अद्भूत देश है. हम दोनों ने कई देशों का भ्रमण किया, पर हिंदुस्तान से अच्छा और प्यार कोई देश कहीं नहीं है. …………….फोटो………….28. जोड़े का फोटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें