BREAKING NEWS
लव मैरेज पड़ा महंगा, घर का सामान ले भागी पत्नी
भभुआ (कोर्ट) : कुदरा के घटांव निवासी विश्वमोहन राम उर्फ चेतन राम ने गुड़िया नामक की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में मुकदमा भी हुआ था. लेकिन, गुड़िया ने हिम्मत दिखाते हुए स्वेच्छा से चेतन से शादी कर ली. कोर्ट में ही दोनों ने शादी की और वहीं से गुड़िया अपने […]
भभुआ (कोर्ट) : कुदरा के घटांव निवासी विश्वमोहन राम उर्फ चेतन राम ने गुड़िया नामक की एक युवती से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में मुकदमा भी हुआ था. लेकिन, गुड़िया ने हिम्मत दिखाते हुए स्वेच्छा से चेतन से शादी कर ली. कोर्ट में ही दोनों ने शादी की और वहीं से गुड़िया अपने पति के साथ ससुराल गयी. गुड़िया अपने ससुराल से अलग पति के साथ रहने लगी.
तीन अक्तूबर को उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया. समय बीतता गया. चेतन घर से बाहर काम करने चला गया. इसी दौरान पत्नी गुड़िया घर का सारा सामान लेकर दुलहरा निवासी कालपती देवी व शिवमुनी राम के साथ फरार हो गयी. इस मामले में चेतन ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement