पुत्रांे के सर से उठा पिता का साया दुर्गावती/मोहनिया. मोहनिया-भभुआ पथ पर बारे गांव के समीप बुधवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी बिपुल कुमार पांडेय की हुई मौत से गांव में मातमी माहौल बना हुआ है. इस घटना से गुरुवार को गांव में किसी के घर चुल्हे तक नहीं जले. घर वाले सदमें से उबर नहीं पा रहे हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों के चीख पुकार से हर लोगांे की आंखे नम हो जा रही है. बिपुल कुमार पांडेय अपने पिता बनारसी पांडेय के सबसे छोटा पुत्र थे. ये गांव में ही रह कर किसानी का कार्य करते थे और गांव में रह कर लोगांे से मिल जुल कर हसी खुशी से लोगों का दिल जितते थे. लेकिन बुधवार की रात्रि भभुआ से एक शादी समारोह में शिरकत कर घर लौटते समय बारे गांव के समीप उनकी स्कॉर्पियो रोड पर बने ब्रेकर से उछल गयी और स्कॉर्पियो पलट गयी. जिससे बिपुल कुमार की मौत हो गयी थी. इस घटना की खबर मुबारकपुर गांव में जैसे ही पहुंची लोग गमगीन हो गये और एक दूसरे से घटना की जानकारी लेने में जुट गये थे. बिपुल कुमार के दो लड़के थे. एक बड़ा पुत्र 5 वर्ष व छोटा 2 वर्ष का है. दोनों के सर से पिता का साया उठ चुका हे. इस घटना से मर्माहत गांव में किसी के घर गुरुवार को चुल्हे नहीं जले.
BREAKING NEWS
पुत्रांे के सर से उठा पिता का साया
पुत्रांे के सर से उठा पिता का साया दुर्गावती/मोहनिया. मोहनिया-भभुआ पथ पर बारे गांव के समीप बुधवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी बिपुल कुमार पांडेय की हुई मौत से गांव में मातमी माहौल बना हुआ है. इस घटना से गुरुवार को गांव में किसी के घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement