नवचयनित एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सिस्टम से पदस्थापना में पारदर्शिता को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने भेजा पत्र डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त प्रतिनिधि की मौजूदगी में की जायेगी लॉटरी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिले में नवचयनित एएनएम की पदस्थापन अब लॉटरी सिस्टम से की जायेगी. इस आशय का एक आदेश पत्र प्र्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्गत किया गया है. इसमें उन्होंने आदेश दिया गया है कि पदस्थापन में पारदर्शिता व भ्रष्टाचार की संभावना को समाप्त करने के लिए सभी नवचयनित एएनएम की पदस्थापन लॉटरी सिस्टम से की जायेगी. जिले में फिलहाल नव चयनित 150 एएनएम हैं, जिनकी विभिन्न केंद्रों पर पदस्थापन की जानी है. गौरतलब है कि स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने नवचयनित एएनएम की पदस्थापन में मनचाहा जगह देने के नाम पर बड़ा बाबू द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत प्रमंडलीय आयुक्त से की थी. संघ की शिकायत पर इसकी जांच करायी गयी, तो मामला सत्य पाया गया. इसके बाद विभाग द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए लॉटरी सिस्टम के तहत पदस्थापना का आदेश निर्गत किया गया. जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया नवचयनित एएनएम के पदस्थापन के लिए होने वाली लॉटरी के दौरान जिला पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि व प्रमंडलीय आयुक्त के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे. साथ ही इस लॉटरी में संबंधित नवचयनित एएनएम को ससमय उपस्थित रहने के लिए अखबारों के माध्यम से सूचना भेजी जायेगी और तमाम प्र्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जायेगी, ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ पदस्थापना की जा सके. सदर अस्पताल की स्थिति खराब, दांत के डॉक्टर कर रहे सामान्य मरीजों का इलाज इलाज कराने आये मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिले में चिकित्सा व्यवस्था का हाल बदतर हो चुका है. सरकार आम नागरिकों को मुफ्त में चिकित्सीय सुविधा सहित दवाएं दे रही है, लेकिन उस चिकित्सीय सुविधा और दवाओं का क्या मतलब जब उसकी जांच करने और मर्ज की दवा लिखने वाला ही न हो. सदर अस्पताल सहित पूरे जिले में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोग अस्वस्थ होने के बाद उम्मीद से सरकारी अस्पताल आते हैं, लेकिन यहां चिकित्सकों की कमी के चलते उनकी उम्मीद धरी की धरी रह जा रही है. सदर अस्पताल सहित जिले में नियमित चिकित्सकों के 114 पद सृजित हैं. लेकिन यहां मात्र 44 नियमित चिकित्सक कार्यरत हैं, जबकि 70 पद अब भी रिक्त हैं. इसी प्रकार संविदा चिकित्सकों के 48 पद में 29 पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं, जबकि 19 पद रिक्त हैं. जिले में चिकित्सकों की कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सदर अस्पताल के ओपीडी में आये सामान्य मरीजों का इलाज दांत के डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है. चिकित्सक भी बिना आला लगाये जांच किये बगैर मरीज के कहे अनुसार दवा लिख दे रहे हैं. वहीं ओपीडी में ही नेत्र चिकित्सक की जगह नेत्र सहायक से आने वाले मरीजों की जांच अस्पताल प्रबंधन द्वारा करायी जा रही है. गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए ग्रामीण तबके के गरीब लोगों सहित आर्थिक रूप से कमजोर लोग ही इलाज के लिए आते हैं और उन्हें मालूम नहीं रहता कि वह जिससे इलाज करा रहा हैं, वह किस मर्ज के डॉक्टर हैं. दो-दो शिफ्ट में करना पड़ रहा कामसदर अस्पताल में इन दिनों डॉक्टरों की घोर कमी है. खुद डॉक्टर भी इस कमी से परेशान हैं, क्योंकि उन्हें भी कमी के चलते दो-दो शिफ्टों में ड्यूटी करनी पड़ रही है. कुछ डॉक्टरों को अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही ट्रेनिंग और प्रखंडों में लगे स्वास्थ्य शिविरों में भेज दिया जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित महिला विभाग में तैनात डॉ रचना पटेल की ड्यूटी थी. लेकिन उन्हें अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ही चल रहे जच्चा बच्चा सुरक्षा के तहत आयोजित ट्रेनिंग में भेज दिया गया. इधर ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिएआयी महिलाएं ओपीडी में लेडी डॉक्टर को ढूंढ़ती रही. वैसे ही अस्पताल के इमरजेंसी में डॉ सिद्धार्थ राज सिंह की ड्यूटी थी. लेकिन, 11 बजे तक इमरजेंसी में ड्यूटी कराने के बाद उन्हें स्कूलों में लगे नि:शक्त जांच शिविर में जांच के लिए भगवानपुर भेज दिया गया. अस्पताल के अधिकारियों से इस संबंध में बात की जाती है, तो वह प्रदेश स्तर पर डॉक्टरों की कमी की जानकारी भेज देने की बात करते हुए इस अहम मुद्दे से पल्ला झाड़ लिया जाता है. जबकि प्रदेश स्तर के पदाधिकारी इन परेशानियों से मुंह मोड़ मूकदर्शक बने हुए हैं. कमी डॉक्टरों की ही नहीं कर्मियों की भी है कमी पद®सृजित पद®कार्यरत®रिक्त 1.नियमित चिकित्सक®114®44®702.संविदा चिकित्सक®47®28®193.फार्मासिस्ट®36®13®234.नियमित एएनएम®248®119®1295.लैब टेक्निशियन®11®05®066.ग्रेड वन एएनएम®60®15®45नोट : अस्पताल प्रबंधक के चार पद, जिला योजना समन्वयक के एक पद व जिला सामुदायिक उत्प्रेरक का एक पद भी खाली है…………….फोटो…………….6.इलाज के इंतजार में खड़े मरीज
BREAKING NEWS
नवचयनित एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सस्टिम से
नवचयनित एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सिस्टम से पदस्थापना में पारदर्शिता को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने भेजा पत्र डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त प्रतिनिधि की मौजूदगी में की जायेगी लॉटरी प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) जिले में नवचयनित एएनएम की पदस्थापन अब लॉटरी सिस्टम से की जायेगी. इस आशय का एक आदेश पत्र प्र्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्गत किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement