नहीं मिली इंदिरा आवास की दूसरी किस्त प्रतिनिधि, दुर्गावती (कैमूर)दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाभुकों को इंदिरा आवास बनाने के लिए दूसरी किस्त का पैसा आज तक नहीं मिला है. पैसे मिलने के आस में लाभुक हर रोज प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. दुर्गावती बाजार निवासी सेराजुद्दीन ने बताया कि पहली किस्त के रूप में मिले 37,500 रुपये व कुछ कर्ज के लेकर लिंटर के ऊपर तक आवास बनाया, लेकिन, उसके बाद दूसरी कस्त नहीं मिली. गरमी व बरसात बीत गये, लेकिन बिना छत के आवास में एक साल से परिवार के साथ रहना पड़ रहा है. वहीं, कर्ज देनेवाला बार-बार तगादा कर रहा है. इस संबंध में बीडीओ रवींद्र कुमार ने बताया कि दूसरी किस्त के लिए सरकार से मांग की गयी है. पैसा तत्काल आते ही लाभुकों को दूसरी किस्त दे दी जायेगी. चोरी की बाइक के साथ दो धरायेमोहनिया (नगर). दसौती नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्पलेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा, तो बाइक सवार भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार दोनों लोगों को पकड़ा और बाइक का पेपर मांगा. दोनों बाइक का पेपर नहीं दिखा सके. बंदीपुर निवासी गोलू सिंह व कलानी निवासी असफाक अंसारी को पुलिस थाने ले गयी. पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों 28 नवंबर को दिनारा थाना क्षेत्र के बरारी गांव में आयोजित शादी समारोह से स्पलेंडर प्लस बाइक की चोरी कर ली थी. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. ब्राह्मण समाज की एकजुटता पर रहा जोरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का स्थापना दिवस मनाप्रतिनिधि, भभुआ (ग्रामीण) भभुआ नगर स्थित कन्नीराम धर्मशाला के परिसर में रविवार को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन नर्मदा पांडेय ने दीप जला कर किया. कार्यक्रम का संचालन रामबचन पांडेय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसे बलराम जी उपाध्याय व भारद्वाज ने प्रस्तुत किया. समारोह में स्थापना दिवस के महत्व संगठन के उपयोगिता तथा संगठन को मजबूत व सक्रिय बनाने के लिए सभा में मौजूद लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया गया. सभा में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद नीरज पांडेय ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विकास के लिए सबको मिलजुल कर काम करना होगा. इस दौरान समाज के लोगों को जोड़ने और उनके हक व सम्मान को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान रामबचन पांडेय व ललन तिवारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष बबन चौबे, रंगबहादुर पांडेय व सुरेंद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे………………………फोटो………….5. ब्राह्मण समाज के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते अतिथि……………………………..
नहीं मिली इंदिरा आवास की दूसरी कस्ति
नहीं मिली इंदिरा आवास की दूसरी किस्त प्रतिनिधि, दुर्गावती (कैमूर)दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लाभुकों को इंदिरा आवास बनाने के लिए दूसरी किस्त का पैसा आज तक नहीं मिला है. पैसे मिलने के आस में लाभुक हर रोज प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. दुर्गावती बाजार निवासी सेराजुद्दीन ने बताया कि पहली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement