मोहनियां (नगर) : अपराधियों की सक्रियता से क्षेत्रवासियों में दहशत कायम है. आये दिन अपराधियों ने आपराधिक कार्यो को अंजाम देकर लोगों को सकते में डाल दिया है. बीते सोमवार को बैंक से पैसा निकाल घर जा रहे एक युवक से बाइक सवार अपराधी रुपये से भरा झोला झपट लिया और भाग निकले.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के खझरा गांव निवासी जय प्रकाश सिंह यादव अपने पिता शिव पूजन सिंह के साथ माता का इलाज कराने मोहनिया आये थे. वे संजय दुग्ध उत्पादक समिति खझरा के सचिव भी हैं. स्थानीय बैंक से 83 (तिरासी) हजार रुपये निकाल कर बीमार मां के साथ बाइक से घर खझरा चले.
जैसे ही चौरसिया-भोखरी पथ में गौरा गांव के समीप पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने रुपये रखे झोले को झपट लिया और भाग निकले. हालांकि, उन्होंने अपराधियों का पीछा किया. लेकिन, उन्हें पकड़ नहीं सके. पीड़ितों ने घटना की सूचना थाने में दी है.