21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस ने दी 26/11 के मृतकों को श्रद्धाजंलि

आरएसएस ने दी 26/11 के मृतकों को श्रद्धाजंलि चैनपुर (कैमूर). हरसु ब्रह्म मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने रामाधार पांडेय के नेतृत्व में आठ साल पहले 26 नवंबर को मुंबई में हुए आंतकी हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धाजंलि दी. इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा […]

आरएसएस ने दी 26/11 के मृतकों को श्रद्धाजंलि चैनपुर (कैमूर). हरसु ब्रह्म मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों ने रामाधार पांडेय के नेतृत्व में आठ साल पहले 26 नवंबर को मुंबई में हुए आंतकी हमलों में मारे गये लोगों को श्रद्धाजंलि दी. इस अवसर पर श्री पांडेय ने कहा कि आंतकवादियों के विरुद्ध पूरे देश को एकजुट होकर लड़ना होगा. इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक पाटियों को एक साथ लाना होगा. इस मौके पर श्रीकांत प्रसाद, अरविंद कुमार व सुनील हलुवाई नागेंद्र पटवा सहित कई लोग मौजूद थे.धूमधाम से मना संविधान दिवसचैनपुर (कैमूर). प्रखंड के सभी विद्यालयों सहित बीआरसी में गुरुवार को संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया व मिठाई बांटी गयीं. गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था. इस अवसर पर बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद मिश्रा ने कहा कि हमे संविधान निर्माता के द्वारा बताये गये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास करना होगा. इ शिक्षकों को मिला विकास प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण चैनपुर (कैमूर). संकुल संसाधन में आयोजित शिक्षकों के सतत प्रशिक्षण में गुरुवार को संकुल समन्वयक ओमप्रकाश ने उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय विकास प्रपत्र को भरने संबंधी प्रशिक्षण दिया. साथ ही बाल संसद की जिम्मेवारी वकर्तव्यों के बारे में भी बताया गया. चार एकड़ धान की फसल राखदुर्गावती. थाना क्षेत्र के डुरारी गांव के बधार में लगी चार एकड़ धान की फसल जल कर राख हो गयी . जानकारी के अनुसार, धान की फसल गांव के संजय राय की बतायी जाती है. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें