धान तैयार, पर नहीं शुरू हुई खरीदारी किसानों में नाराजगी, औने-पौने दामों पर बेचने को हैं विवश पैक्सों के खाते में नहीं आये धान खरीदने के रुपयेप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में 25 प्रतिशत किसानों की धान की फसल कट कर तैयार हो चुकी है. वहीं कुछ किसानों ने तो धान की फसल की काटाई भी शुरू कर दी है. कुछ किसानों ने तो गेहूं की बुआई तक शुरू कर दी है. लेकिन, सरकारी व्यवस्था के तहत पैक्सों पर धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी है. इससे किसानों में मायूसी है. किसान औने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर हैं. पिछले वर्ष भी काफी देर से धान की खरीदारी हुई थी, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. इस वर्ष भी पैक्स पर धान की खरीदारी लेट से शुरू होने की संभावना है. अभी न ही पैक्सों के खाते में धान खरीद के लिए पैसा आया है और न ही बोरे उपलब्ध कराये गये हैं. ऐसे में धान की खरीद में जितनी देरी होगी, उसका सीधा फायदा बिचौलियों को मिलेगा. वहीं, धड़हर पंचायत का पैक्स गोदाम मानपुर गांव में बना है. गोदाम पर जाने के लिए रास्ता भी ठीक नहीं है. किसी तरह ट्रैक्टर तो गोदाम तक पहुंच जाता है, लेकिन ट्रक नहीं पहुंच पाता. क्या कहते हैं किसान पिपरी गांव के किसान चंद्रशेखर यादव, खजुरा के किसान राज कुमार सिंह, छांव गांव के किसान गजानंद यादव कहते हैं कि धान की फसल तैयार हो चुकी है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई व शादी विवाह के लिए किसान धान बेच कर अपना जरूरी काम करते हैं. समय परधान की खरीद नहीं होने से किसानों के समक्ष समस्याएं उत्पन्न हो जायेंगी. पिछले वर्ष का है बकायाधड़हर पैक्स के अध्यक्ष रूपनारायण शाह कहते हैं कि अभी पिछले वर्ष के बोरा का पैसा ही सरकार के यहां बकाया है. इस वर्ष अभी तक धान खरीद के लिए खाते में रुपये नहीं आये हैं. बोरा उपलब्ध कराया गया है. बीडीओ रवींद्र कुमार कहते हैं कि उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है. आगे कोई निर्देश मिलता है, तो बताया जायेगा.फोटो.. 15.धान की कटाई में जुटे किसान
BREAKING NEWS
धान तैयार, पर नहीं शुरू हुई खरीदारी
धान तैयार, पर नहीं शुरू हुई खरीदारी किसानों में नाराजगी, औने-पौने दामों पर बेचने को हैं विवश पैक्सों के खाते में नहीं आये धान खरीदने के रुपयेप्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में 25 प्रतिशत किसानों की धान की फसल कट कर तैयार हो चुकी है. वहीं कुछ किसानों ने तो धान की फसल की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement