ट्रैक्टर से कुचल कर का ड्राइवर की मौत, एक घायल अधौरा थाना क्षेत्र के सरइनार गांव के पास हुआ हादसाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रविवार की रात नौ बजे अधौरा थाना क्षेत्र के भुईफोर व सरइनार के बीच एक ट्रैक्टर के गढ्ढे में गिर जाने व ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर भुईफोर से नेवरूस जा रहा था. ट्रैक्टर को चढ़ास गांव निवासी चौकीदार बहादुर सिंह का 18 वर्षीय बेटा अजीत सिंह चला रहा था. वहीं ट्रैक्टर पर नेवरूस के ही 50 वर्षीय राम आधार भी बैठे हुए थे. गांव जाने के दौरान भुईफोर व सरइनार के बीच अचानक सड़क पर उभरे गढ्ढे से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटते ही दोनों लोग छिटक कर नीचे जा गिरे. इस दौरान दुर्भाग्यवश ट्रैक्टर चला रहा अजीत पहिये के नीचे आ गया व दब कर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उस पर सवार राम आधार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उक्त सड़क से जा रहे लोगों की नजर पड़ी, तो दोनों को वहां से उठा कर अधौरा पीएचसी भेजा. यहां ट्रैक्टर चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अधेड़ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. …………….फोटो…………..4. गढ्ढे में गिरने से ट्रैक्टर चालक घायल
ट्रैक्टर से कुचल कर का ड्राइवर की मौत, एक घायल
ट्रैक्टर से कुचल कर का ड्राइवर की मौत, एक घायल अधौरा थाना क्षेत्र के सरइनार गांव के पास हुआ हादसाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) रविवार की रात नौ बजे अधौरा थाना क्षेत्र के भुईफोर व सरइनार के बीच एक ट्रैक्टर के गढ्ढे में गिर जाने व ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से चालक की घटनास्थल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement