दो बूंद दवा से होगा पोलियो का खात्मा : सीएस जिले में 22 से 26 नवंबर तक पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बचपन में ही बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिला दी जाये, तो आगे चल कर बच्चों में होने वाले रोगों से बचा जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए इसकी खुराक पिलायी जाये. उक्त बातें रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह ने कही. अभियान की शुरुआत करते हुए सीएस ने भभुआ प्रखंड के सेमरियां गांव स्थित महादलित टोले के एक बच्चे को पोलियोरोधी खुराक पिलायी. सीएस ने बताया कि पूरे जिले में यह अभियान 22 से 26 नवंबर तक चलाया जा रहा है. इसके लिए 0 से 5 वर्ष तक के दो लाख 88 हजार 934 बच्चों व 2 लाख 63 हजार 410 घरों में पोलियोरोधी की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बच्चों खुराक पिलाने के लिए 586 हाउस टू हाउस टीम, 102 ट्रांजिट टीम, 13 मोबाइल टीम, 215 सुपरवाइजर और 56 स्थानों पर डीपो बनाया गया है. ………………फोटो……………5.पोलियो की खुराक पिलाते सीएस
BREAKING NEWS
दो बूंद दवा से होगा पोलियो का खात्मा : सीएस
दो बूंद दवा से होगा पोलियो का खात्मा : सीएस जिले में 22 से 26 नवंबर तक पिलायी जायेगी पोलियोरोधी खुराक प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) बचपन में ही बच्चों को पोलियोरोधी ड्रॉप पिला दी जाये, तो आगे चल कर बच्चों में होने वाले रोगों से बचा जा सकता है. ऐसे में जरूरी है कि 0 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement