अमेठ पंचायत के तीन लोगों से वसूले जायेंगे आवास के रुपयेपंचायत सचिव व सहायक ने संपन्न लोगों को योजना के लाभ के लिए किया चयनित तीनों लाभुकों से एक लाख 46 हजार वापस लेने का निर्देश प्रभात इंपैक्ट प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया प्रखंड की अमेठ पंचायत के तीन लाभुकों से प्रशासन इंदिरा आवास के रुपये वसूलेगा़ इन तीनों पर नियमों के विरुद्ध योजना का लाभ लेने का आरोप है. शनिवार को बीडीओ ने इंदिरा आवास पर्यवेक्षक को उक्त पंचायत में भेजा़ गौरतलब है कि वर्ष 2013-14 में पंचायत के कौड़ीराम के बिगन पासी की पत्नी संतरा देवी जो वार्ड सदस्य हैं, उनको आवास के लिए चयनित कर 60 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया है. वहीं वर्ष 2014-15 में पकड़ीहार कला गांव के भगवान साह की पत्नी कमला देवी, जिनके पास खेत के साथ पक्का मकान भी है उनका चयन भी अवास के लिए कर 37 हजार पांच सौ रुपये दे दिये गये हैं. वहीं वर्ष 2012-13 में पकड़ीहार कला गांव के शिवबचन पासवान जो नौकरी करते हैं, उन्हें आवास के लिए चयनित कर 48 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान किया गया है. इनके घरों की फोटोग्राफी कार्रवाई गयी थी. जांच रिपोर्ट देखने के बाद बीडीओ अरुण सिंह ने आवास सहायक को तीनों लाभुकों के विरुद्ध नोटिस जारी करने का निर्देश दे दिया है़ हालांकि अावास सहायक ने उक्त लाभुकों को अभी नोटिस नहीं दिया है. उल्लेखनीय है कि विगत 31 अक्तूबर शनिवार को प्रभात खबर ने ‘मोहनिया की अमेठ पंचायत में इंदिरा आवास में अनियमितता’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.सख्त हुआ प्रशासन, तो सही लोगों को मिलेगा लाभ प्रभात खबर की पहल पर जिस तरह प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए जांच कर गलत तरीके से इंदिरा आवास का लाभ लेनेवालों को चिह्नित कर रुपये वसूलने का आदेश दिया है, यदि इसी प्रकार प्रशासन चौकसी बरते, तो सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सकेगा. गरीब तो सभी वर्ग में होते हैं और जो सही मायने में लाभ लेने लायक हैं, उन्हें ही लाभ देने का प्रावधान है.इसके लिए आखिर कौन है दोषी?इंदिरा आवास के चयन के दौरान जांच करने के बाद लाभार्थी के चयन का प्रावधान है़ फिर भी नियमों को ताक पर रख पंचायत सचिव व आवास सहायक चंद रुपये की लालच में वैसे लोगों को योजनाओं का लाभ दे देते हैं, जो उसके लायक ही नहीं. हालांकि प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए रुपये वसूलने का दबाव बना रहा है. राशि नहीं वापस करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात भी कही जा रही है. करेंगे जांच-पड़ताल (फोटो)इस पूरे प्रकरण की फाइल निकलवा कर जांच करेंगे. जो कर्मचारी इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर क्रिमिनल एक्शन भी लिया जायेगा.देवेश सेहरा, डीएम
अमेठ पंचायत के तीन लोगों से वसूले जायेंगे आवास के रुपये
अमेठ पंचायत के तीन लोगों से वसूले जायेंगे आवास के रुपयेपंचायत सचिव व सहायक ने संपन्न लोगों को योजना के लाभ के लिए किया चयनित तीनों लाभुकों से एक लाख 46 हजार वापस लेने का निर्देश प्रभात इंपैक्ट प्रतिनिधि, मोहनिया (सदर)मोहनिया प्रखंड की अमेठ पंचायत के तीन लाभुकों से प्रशासन इंदिरा आवास के रुपये वसूलेगा़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement