डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली अनियमितता उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारे के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ(नगर)जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारे में क्लास नहीं चल रही थी. बच्चे बाहर मैदान में खेलते देखे गये, वहीं ड्यूटी पर कार्यरत टीचर आपस में गप्पे लड़ाने में मशगूल थे. डीइओ रेखा कुमारी ने स्कूल से संबंधित रजिस्टर की मांग की, तो प्रभारी प्रधानाध्यापक दयाशंकर तिवारी ने बताया कि छात्र उपस्थिति पंजी के अलावा कोई भी पंजी स्कूल के नियमित हेडमास्टर द्वारा नहीं दी गयी है. हेडमास्टर छुट्टी पर हैं. इस कारण अन्य जांच ठीक से नहीं हो पाये. डीइओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी व सभी के एक दिन की वेतन कटौती का आदेश दिया. डीइओ ने स्कूल की साफ सफाई व बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाये जाने व ठीक ढंग से क्लास चलाने का भी निर्देश दिया गया. पंडित देवनाथ उच्च विद्यालय की भी हुई जांच डीइओ ने भभुआ-मोहनिया रोड पर बारे गांव में स्थित पंडित देवनाथ उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया. डीइओ दो बजे स्कूल में पहुंची. इस दौरान एक भी बच्चा मौजूद नहीं था. वहीं उपस्थिति रजिस्टर में कुछ बच्चों की हाजिरी बनायी गयी थी. क्लास 11 वीं व 12 वीं की उपस्थिति पंजी की जांच के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. उक्त दोनों वर्गों में एडमिशन के बाद किसी भी बच्चे की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. इस मामले पर डीइओ ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही हेडमास्टर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई व स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने पर इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. डीइओ रेखा कुमारी ने कहा कि स्कूल में लगातार निरीक्षण का दौर जारी रहेगा. स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिएविभाग पूरी तरह कटिबद्ध है.
BREAKING NEWS
डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली अनियमितता
डीइओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, मिली अनियमितता उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारे के हेडमास्टर सहित सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का निर्देशप्रतिनिधि, भभुआ(नगर)जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने गुरुवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारे में क्लास नहीं चल रही थी. बच्चे बाहर मैदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement