85 में सिर्फ 28 स्कूलों में हैं लाइब्रेरियन फ्लैग….स्कूलों की लाइब्रेरियों का हाल बुरा फोटोकुछ स्कूलों में कमरे के अभाव में नहीं बनी लाइब्रेरीप्रतिनिधि, भभुआ(नगर) सरकारी स्कूलों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, अभी भी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है. स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर सरकार द्वारा पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, मेधावृत्ति, नैपकीन व एमडीएम सहित कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. शिक्षा विभाग द्वारा हर वर्ष स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के लिए मुफ्त किताबें भी वितरित की जाती हैं. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी की भी व्यवस्था की गयी है. जिले में सरकारी विद्यालयों में चल रही लाइब्रेरी की हालत काफी खराब है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 85 हाइस्कूल व प्लस टू स्कूल है. इनमें 64 स्कूलों में लाइब्रेरी की सुविधा है. लेकिन, जब बात लाइब्रेरियन की आती है, तो मात्र 28 स्कूलों में ही लाइब्रेरियन कार्यरत है. बच्चों को लाइब्रेरी का नहीं मिलता लाभलाइब्रेरी होने के बावजूद बच्चों को इसका लाभ पूरी तरह नहीं मिल पा रहा. कई स्कूलों में तो लाइब्रेरी की हालत खराब हो चुकी है. जिन स्कूलों में लाइब्रेरियन हैं, वहां की स्थिति भी काफी अच्छी नहीं है. जिन स्कूलों को अपग्रेड किया गया, वहां भवन के अभाव में लाइब्रेरी रूम तक नहीं. अन्य विद्यालयों में भी लाइब्रेरी बस नाम की ही है. लाइब्रेरी के माध्यम से मिलने वाले फायदों से छात्र-छात्राएं पूरी तरह वंचित हैं. लाइब्रेरी में पड़ी किताबें भी रख-रखाव के अभाव में धूल फांक रही हैं. इन्हें पूछने वाला भी कोई नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई स्कूलों को अपग्रेड किया गया, लेकिन जरूरी संसाधनों का घोर अभाव दिखता है. इसका नुकसान सिर्फ और सिर्फ छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है.
BREAKING NEWS
85 में सर्फि 28 स्कूलों में हैं लाइब्रेरियन
85 में सिर्फ 28 स्कूलों में हैं लाइब्रेरियन फ्लैग….स्कूलों की लाइब्रेरियों का हाल बुरा फोटोकुछ स्कूलों में कमरे के अभाव में नहीं बनी लाइब्रेरीप्रतिनिधि, भभुआ(नगर) सरकारी स्कूलों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन, अभी भी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement