मोहनिया (कैमूर) : भले ही पुलिस के नाम पर लोगों को डर सा हो जा
ता है, लेकिन इन दिनों पुलिस लोगों के आपसी प्रेम को बढ़ाने में लगी हे. मोहनिया के थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान द्वारा बुधवार को नगर स्थित बरकत नगर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी करायी जायेगी.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि फिरोज फारूखी व नगमा परवीन एक-दूसरे से प्रेम करते थे. इसके कारण दोनों के परिवारों के बीच विवाद हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों को समझा-बुझा कर शादी के लिए राजी किया गया. बुधवार की सुबह आठ बजे मुखिया के दुआर पर निकाह होगा. इसमें मुखिया मुनीर सोलाना मुस्तफा, गुलाम रसूल, अनवर सहित कई लोगों की भूमिका सराहनीय रही.