21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई राज्यों के पहलवानों ने आजमाये दावं

नुआंव (कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र के मापतपुर गांव में शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर के परिसर में अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया. दंगल से पहले राधाकृष्ण मंदिर में भगवान गोवर्द्धन की पूजा अर्चना आरा डेयरी के चेयरमैन विनोद यादव द्वारा करायी गयी. इसके बाद आकाशवाणी व दूरदर्शन के गाजीपुर के लोक […]

नुआंव (कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र के मापतपुर गांव में शुक्रवार को गोवर्द्धन पूजा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर के परिसर में अंतरराज्यीय दंगल का आयोजन किया गया. दंगल से पहले राधाकृष्ण मंदिर में भगवान गोवर्द्धन की पूजा अर्चना आरा डेयरी के चेयरमैन विनोद यादव द्वारा करायी गयी.
इसके बाद आकाशवाणी व दूरदर्शन के गाजीपुर के लोक गायक विजय बहादुर यादव ने निरगुन ‘शरीरिया माटी में मिल ए भाई’ व देशभक्ति गीत ‘हिमगीरी पर झंडा फहराव ए हीरवा, दूधवा के करजवा चुकाव ए हीरवा’ आदि गीतों को गाकर समा बांध दिया. इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि जदयू के डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने कहा कि कैमूर जिले में महागंठबंधन की हार में कुछ अपने लोगों का भी हाथ है, पर परेशान होने की जरूरत नहीं. डुमराव का विधायक हुआ तो क्या. दिन हो रात कभी भी आप आवाज दे कर बुला सकते हैं. विकास के मामले में भी कैमूरवासियों का साथ दूंगा.
पड़ोसी राज्य से आये पहलवानों ने दिखाया दम : अंतरराज्यीय कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार के साथ-साथ यूपी के बनारस, मुगलसरा व गाजीपुर और महाराष्ट्र के नागपुर से आये पहलवानों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. सबसे महंगी कुश्ती सारनाथ से आये सुनील पहलवान व मुगलसराय से आये ब्रजेश पहलवान के बीच 15 हजार की इनामी राशि पर लड़ी गयी.
इसका समय 15 मिनट निर्धारित था. लेकिन, दोनों पहलवानों के बीच काफी दाव पेंच आजमाने के बाद भी कोई किसी से कम नहीं रहा अंतत: दोनों पहलवानों को पांच पांच हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा काफी दिलचस्पी कुश्ती बनारस के पहलवान विकास व कैमूर के बिछियां के पहलवान भगवान यादव के बीच हुआ. तीन मिनट के समय के बाद भी कुश्ती बराबर रहने पर दर्शकों की मांग पर दो मिनट का समय और दिया गया पर कुश्ती बराबरी पर रहा.
इस प्रतियोगिता में आये पहलवानों के सामने अखाड़ा भी छोटा पड़ता दिखा. पहलवान कुश्ती लड़ते लड़ते कई बार अखाड़ा से बाहर दर्शकों के समीप पहुंच जाते थे, जिन्हें निर्णायक सदस्य पुन: अखाड़ा में छुड़ा कर लाते देखे गये. गौरतलब है कि विधायक ददन पहलवान भी पूर्व में इस अखाड़ा के पहलवान रह चुके हैं.
वरिष्ठ लोगों को किया गया सम्मानित : प्रतियोगिता के बाद वरिष्ठ लोगों को कमेटी द्वारा पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. कमेटी द्वारा विधायक ददन पहलवान को पगड़ी बांध व माला पहना कर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता की अध्यक्षता भोला यादव व देखरेख रामसिंहासन यादव ने किया. इस मौके पर पार्षद हारून अंसारी, बीडीसी द्वारिका प्रसाद, उमा सिंह यादव, भगवान सिंह यादव, वकील यादव, दामोदर यादव व नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें