19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज होगी धन की देवी की पूजा

आज होगी धन की देवी की पूजा जिले के बाजारों में बढ़ी रौनक पूजा-पाठ से लेकर आतिशबाजी व सजावट के सामान से पटा बाजार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) आज उल्लासपूर्ण वातावरण में विधि-विधान के साथ जिले में धन की देवी महालक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना की जायेगी. इसके मद्देनजर लोगों ने अपने-अपने घरों […]

आज होगी धन की देवी की पूजा जिले के बाजारों में बढ़ी रौनक पूजा-पाठ से लेकर आतिशबाजी व सजावट के सामान से पटा बाजार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) आज उल्लासपूर्ण वातावरण में विधि-विधान के साथ जिले में धन की देवी महालक्ष्मी व भगवान श्री गणेश की पूजा आराधना की जायेगी. इसके मद्देनजर लोगों ने अपने-अपने घरों की साफ-सफाई से लेकर पूजा पाठ की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. अपनी-अपनी राशि के मुताबिक व्यवसायी श्री गणेश व धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करायी करेंगे. ज्योतिष सत्येंद्र द्विवेदी ने बताया कि राशि के मुताबिक पूजा करना व्यवसायियों के लिए फायदेमंद होगा. दीपावली को लेकर भभुआ सहित जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. लोग पूजा-पाठ के मद्देनजर खरीदारी को लेकर बाजारों में दिख रहे हैं. दीपावली को लेकर जहां बच्चों में आतिशबाजी व पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया जा रहा है, वहीं व्यवसायी वर्ग व आम लोग पूजा पाठ की विशेष तैयारी में जुटे हुए हैं. सुख-समृद्धि व सौभाग्य योग की दीपावलीकार्तिक मास काफी शुभ माना जाता है. इस बार ग्रहों का संयोग भी इसे और दुर्लभ बना रहा है. बुधवार सौभाग्य योग में पड़ रहा प्रकाश पर्व दीपावली सुख समृद्धि के साथ स्थिर लक्ष्मी का संयोग लेकर आ रहा है. ज्योतिषाचार्य सत्येंद्र द्विवेदी ने इस दीपावली पर बन रहे संयोग को काफी महत्वपूर्ण बताया है. उनका मत है कि इस बार की दीपावली एक दशक बाद सौभाग्य योग में पड़ रही है. इसके अलावे अमावस्या पर ग्रहों की चाल बदल रही है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. यह शुभ संकेत है. क्या पूजा का शुभ मुहूर्त मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस बार दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त दिन में 12.55 बजे से दोपहर 2.25 बजे तक कुंभ लग्न में बन रहा है. दूसरा संयोग प्रदोष काल 5.32 बजे से 7.35 बजे तक वृष लग्न में बन रहा है जिसके स्वामी ही शुक्र हैं. इस घड़ी काल में घर की कुंवारी कन्याओं से दीपदान कराया जाना शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है. इस योग में लक्ष्मी पूजन फलदायक होता है. तीसरा चरण रात्रि निशाकाल में महानिशा पूजन के साथ किया जायेगा. यह संयोग 11.58 बजे से रात्रि के 2.18 के बीच सिंह लग्न में है. इस मुहूर्त में श्रद्धालु मां लक्ष्मी की उपासना कर सकते हैं. इस काल में तंत्र साधना की जाती है. ज्योतिष बागेश्वरी द्विवेदी बताते हैं कि इस बार दीपावली में द्वितीय चरण की पूजा सभी राशियों के लिए मंगलकारी होंगी. शुक्र की पूर्ण दृष्टि के कारण सभी राशि के जातकों को दूसरे चरण में बन रहे संयोग प्रदोष काल 5.32 बजे से 7.35 बजे तक वृष लग्न में लक्ष्मी पूजन कर लेना चाहिए. फोटो…………….1. दीपावली पर भभुआ में उमड़ी भीड़ …………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें