18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकत्सिकों को दी गयी प्रसव व उसकी जटिल स्थिति की जानकारी

चिकित्सकों को दी गयी प्रसव व उसकी जटिल स्थिति की जानकारी केयर इंडिया के सौजन्य से बाहर से आये विशेषज्ञों ने दिया दो दिवसीय प्रशिक्षणभभुआ (सदर). आपातकालीन मातृत्व और नवजात तत्परता को लेकर केयर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. अस्पताल के एमसीएच विंग में आयोजित […]

चिकित्सकों को दी गयी प्रसव व उसकी जटिल स्थिति की जानकारी केयर इंडिया के सौजन्य से बाहर से आये विशेषज्ञों ने दिया दो दिवसीय प्रशिक्षणभभुआ (सदर). आपातकालीन मातृत्व और नवजात तत्परता को लेकर केयर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया. अस्पताल के एमसीएच विंग में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डाॅ केबीपी सिंह ने की. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के सिद्ध हस्त चिकित्सकों को बाहर से आये विशेषज्ञों द्वारा प्रसव और उसकी जटिल स्थिति पर प्रशिक्षित किया गया. कार्यशाला में आयी मुंबई की डॉक्टर डाॅ रम्या मेनन व गुजरात के डाॅ नरेंद्र खलपाड़ा द्वारा पावर प्रजेटेंशन के माध्यम से उपस्थित चिकित्सकों को ऑपरेशन से पूर्व की तैयारी, ऑपरेशन के बीच होनेवाली जटिलता और उसमें होनेवाली जटिलता और उसके प्रबंधन के संबंध में विस्तार से बताया गया. वहीं, कार्यशाला में आये बेंगलुरु के डॉक्टर प्रदीप ने नवजात शिशु को मां के पेट में होनेवाली जटिलता और पैदा होने के बाद का प्रबंधन, कम से कम सामान में जटिलता का प्रबंधन कैसे किया जा सकता है और किस तरह के जटिलता को कैसे प्रबंधन करना है के संबंध में बताया ताकि मां और शिशु को सफलतापूर्वक बचाया जा सके. पहले दिन के कार्यशाला में मुख्य रूप से एसीएमओ डाॅ रामानंद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ विवेक कुमार सिंह, जिला प्रबंधक (केयर इंडिया) अश्विनी कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ प्रह्लाद सिंह, डाॅ जिया, सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ जेएस मिश्रा, डाॅ माहताब खान, डाॅ किरण सिंह, डाॅ अनीता सिंह, डाॅ रचना पांडेय, डाॅ अरविंद कुमार आदि मौजूद रहें……………..फोटो……………16. प्रशिक्षण का फोटो………………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें