Advertisement
प्रेमी युगल धराया युवक गया जेल
भभुआ (सदर) : अक्तूबर माह में घर से भागे दो प्रेमी युगल को पुलिस ने उनके रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी युगल में युवक को जेल भेज दिया, जबकि युवती को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के […]
भभुआ (सदर) : अक्तूबर माह में घर से भागे दो प्रेमी युगल को पुलिस ने उनके रिश्तेदार के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी युगल में युवक को जेल भेज दिया, जबकि युवती को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना के रूपपुर गांव का युवक गड्डू राम गांव की ही एक युवती को प्रेम-प्रसंग में ले भागा था.
इस मामले में युवती के परिजनों ने थाने में एक नवंबर को मामला दर्ज कराया था. मामले की तहकीकात के दौरान नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने दोनों प्रेमीयुगल को भगवानपुर थाना अंतर्गत मोकरम गांव स्थित एक रिश्तेदार के घर से दोनों को धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने युवक का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल में करा उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया. युवती का मेडिकल परीक्षण व कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करा उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement