18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस टू इंटर स्कूल में नहीं होती कंप्यूटर की पढ़ाई

संसाधनों के अभाव में नहीं चलता एक भी क्लास भभुआ (नगर) : सरकारी स्कूलों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को इसका कितना लाभ मिलता है. यह एक प्रश्न है. जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटर स्कूल (टाउन […]

संसाधनों के अभाव में नहीं चलता एक भी क्लास
भभुआ (नगर) : सरकारी स्कूलों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्टूडेंट्स को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को इसका कितना लाभ मिलता है. यह एक प्रश्न है. जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू इंटर स्कूल (टाउन हाइस्कूल) में कंप्यूटर सिस्टम न होने से यहां के छात्र कंप्यूटर शिक्षा से दूर हैं. सरकार द्वारा कंप्यूटर की पढ़ाई की व्यवस्था स्कूल में शुरू तो की गयी, लेकिन संसाधनों के अभाव में यहां कंप्यूटर शिक्षा पर ग्रहण लगा हुआ है.
यहां के नौवीं से 11वीं तक के स्टूडेंट्स को कंप्यूटर शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गौरतलब है कि इस स्कूल की स्थापना 1924 में हुई थी, लेकिन आज संसाधनों के अभाव में यहां के स्टूडेंट्स को काफी मायूसी झेलनी पड़ रही है.
कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए बना है अलग भवन भी : स्कूल में कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए अलग से भवन का निर्माण भी किया गया है. लेकिन, शुरुआत में जो कंप्यूटर स्कूल को प्राप्त हुए वे चोरी हो गये.
कुछ कंप्यूटर सिस्टम जल गये. स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार महीने पहले स्कूल को 10 कंप्यूटर सिस्टम एडुकॉम सोल्यूशन लिमिटेड द्वारा प्राप्त हुआ. लेकिन, ये कंप्यूटर सिस्टम रख रखाव के अभाव में बंद पड़े हुए हैं. वहीं कंपनी द्वारा भी आधा अधूरा सिस्टम ही स्कूल प्रशासन को दिया गया. स्कूल में जेनरेटर की सुविधा भी नहीं है. इससे कंप्यूटर संबंधी थ्योरी की क्लास तो कभी-कभी ली जाती है, लेकिन प्रैक्टिकल क्लासेज स्कूल में नहीं हो पाती. वर्ग नौवीं से 11 वीं तक के लिए एक कंप्यूटर टीचर की बहाली तो है, लेकिन सिस्टम न होने से स्टूडेंट्स भी कंप्यूटर क्लासेज में कोई रूचि नहीं लेता.
विगत माह स्कूल को कंप्यूटर सिस्टम के नाम पर कंपनी द्वारा 10 मॉनिटर, दो यूपीएस व चार बैटरी तो दी गयी. कंप्यूटर सिस्टम के साथ न तो सीपीयू, न की-बोर्ड व ना ही माउस दिया गया. कंपनी द्वारा इसे अगले लॉट में देने की बात कही गयी. वहीं स्कूल में पुराना पड़ा प्रिंटर भी खराब पड़ा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें